उदयपुर, 14 अगस्त। महोत्सव की धूम मची हुई है। घर-घर तिरंगा अभियान के तहत गांव के कच्चे-पक्के घरों के अलावा गांव के आसपास बसी नई कॉलोनियों और बहुमंजिला भवनों पर तिरंगा शान के साथ लहरा है। शनिवार को भुवाणा के ग्रामीण युवाओं ने तिरंगा महारैली का भव्य आयोजन किया। जिसमें युवाशक्ति के साथ गांव के बड़े-बुजुर्ग, किसान, मजदूर, बच्चे और अमूमन हर वर्ग रैली में जोश के साथ शामिल हुआ। सुबह ज्यों ही ग्रामीण युवा यहाँ भुवाणा मेनरोड पर दुपहिया और चौपाए वाहनों पर तिरंगा झंडा बांधे एकत्र हुए। डीजे पर देशभक्ति के तराने गुंजायमान हुए तो रैली में असंख्य ग्रामीण उमड़ पड़े और हाथों में तिरंगा लहराते हुए महारैली को चल दिए।रैली मेनरोड पर स्थित एक निजी बैंक के सामने से रवाना हुई। रैली में सैकड़ो दुपहिया वाहन के साथ ग्रामीण प्रातः 6 बजे से ही नियत स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए।पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश के तहत महारैली सुबह 8:30 बजे आईसीआईसीआई बैंक के पास से प्रारंभ हुई। रैली भुवाणा बाईपास चौराहा, चित्रकूटनगर , मीरानगर होते हुए शोभागपुरा, आरके सर्किल, डागलियों की मगरी होते हुए पुनः आरम्भ स्थल पहुंची। रैली आयोजक ग्रामीण युवाओ की ओर से गांव के प्रबुध्द जनों व जागरूक जनप्रतिनिधियों ने रैली के सफल व प्रभावी आयोजन के लिये समस्त ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। वहीं बेहतर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए क्षेत्रीय सुखेर पुलिस प्रशासन के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया। खेत-खलिहान पर थिरकी देशभक्ति भुवाणा के बाशिंदों और खासकर युवाओं की एकजुटता से गांव में निकली तिरंगा महारैली मार्ग में खेत-खलिहान और रत्नागिरी पहाडी तक देशभक्ति जमकर थिरकती दिखी। देशभक्ति से सरोबार तराने, युवाओं के हाथों व रैली में चल रहे वाहनों पर तिरंगा खूब जोशखरोश के साथ लहराता दिखा तो कुछ जगहों पर ग्रामीण अत्यंत भावुक होकर रैली को निहारते और हौसला बढ़ाते दिखे। डागलियों की मगरी और नवरत्न कॉलोनी के पास अपने खेत में काम कर रहा दम्पत्ति खुद को रोक नहीं पाया। खेत में ही किसान देशभक्ति गीत पर नृत्य करने लगा। किसान के देशप्रेम और तिरंगे के प्रति समर्पण देख यहाँ कुछ पल रैली में सम्मिलित भीड़ किसान के नृत्य को देख भावविभोर हो गई। ग्रामीणों के मुख से निकल पड़ा-वाह! लालजी वाह! आप तो छा गए.. इसी तरह का जोश सम्पूर्ण रैली मार्ग पर दिखा। भारत माता, तिरंगा और जय हिंद के नारों के साथ रैली सानन्द सम्पन्न हुई।
Related Posts
-
शिकार खाते दिखा तेंदुआ
Udaipurviews19 hours agoउदयपुर, 20 जनवरी: जिले के गोगुंदा-बगडूंदा मार्ग पर रविवार रात में सड़क किनारे एक तेंदुआ अपना शिकार खाते दिखाई दिया। राहगीर कार चालक ने अपने मौबाइल कैमरे में उसे कैद किया। उंडीथल क... -
दिल्ली में भाजपा जीतेगी चुनाव: केंद्रीय मंत्री मेघवाल
Udaipurviews19 hours agoराजेश वर्मा उदयपुर, 20 जनवरी। देश के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आप पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरी पर हमला बोलते हुए दावा किया... -
नहीं हो रही सुनवाई, दर-दर भटक रहे विधायक-मंत्री: पायलट
Udaipurviews19 hours agoराजेश वर्मा उदयपुर, 20 जनवरी: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा विधायक की सुनव... -
कर्म विभाग विवेचना विषय पर ज्योतिष संगोष्ठी, अर्थतंत्र इकोनामी एस्ट्रोलॉजी का विमोचन
Udaipurviews19 hours agoउदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग तथा ज्योतिष एवं अनुसंधान संस्थान उदयपुर के संयुक्त तथावधान में रविवार को सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के दीनदयाल... -
विकसित भारत के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी – कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
Udaipurviews20 hours agoकेंद्रीय संचार ब्यूरो की विकसित भारत@2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन उदयपुर, 20 जनवरी – हमारे प्रधानमंत्री ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने का जो सपना देखा है, उसे ... -
बेचे गए प्लॉट को दोबारा बेचकर की धोखाधड़ी
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 20 जनवरी : जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में एक ही प्लॉट को दो बार बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मकबूल मोहम्मद ने मांगुखान, उसकी पत्नी ज...