तिरंगा महारैली भुवाणा

उदयपुर, 14 अगस्त। महोत्सव की धूम मची हुई है। घर-घर तिरंगा अभियान के तहत गांव के कच्चे-पक्के घरों के अलावा गांव के आसपास बसी नई कॉलोनियों और बहुमंजिला भवनों पर तिरंगा शान के साथ लहरा है। शनिवार को भुवाणा के ग्रामीण युवाओं ने तिरंगा महारैली का भव्य आयोजन किया। जिसमें युवाशक्ति के साथ गांव के बड़े-बुजुर्ग, किसान, मजदूर, बच्चे और अमूमन हर वर्ग रैली में जोश के साथ शामिल हुआ। सुबह ज्यों ही ग्रामीण युवा यहाँ भुवाणा मेनरोड पर दुपहिया और चौपाए वाहनों पर तिरंगा झंडा बांधे एकत्र हुए। डीजे पर देशभक्ति के तराने गुंजायमान हुए तो रैली में असंख्य ग्रामीण उमड़ पड़े और हाथों में तिरंगा लहराते हुए महारैली को चल दिए।रैली मेनरोड पर स्थित एक निजी बैंक के सामने से रवाना हुई। रैली में सैकड़ो दुपहिया वाहन के साथ ग्रामीण प्रातः 6 बजे से ही नियत स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए।पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश के तहत महारैली सुबह 8:30 बजे आईसीआईसीआई बैंक के पास से प्रारंभ हुई। रैली भुवाणा बाईपास चौराहा, चित्रकूटनगर , मीरानगर होते हुए शोभागपुरा, आरके सर्किल, डागलियों की मगरी होते हुए पुनः आरम्भ स्थल पहुंची। रैली आयोजक ग्रामीण युवाओ की ओर से गांव के प्रबुध्द जनों व जागरूक जनप्रतिनिधियों ने रैली के सफल व प्रभावी आयोजन के लिये समस्त ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। वहीं बेहतर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए क्षेत्रीय सुखेर पुलिस प्रशासन के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया। खेत-खलिहान पर थिरकी देशभक्ति भुवाणा के बाशिंदों और खासकर युवाओं की एकजुटता से गांव में निकली तिरंगा महारैली मार्ग में खेत-खलिहान और रत्नागिरी पहाडी तक देशभक्ति जमकर थिरकती दिखी। देशभक्ति से सरोबार तराने, युवाओं के हाथों व रैली में चल रहे वाहनों पर तिरंगा खूब जोशखरोश के साथ लहराता दिखा तो कुछ जगहों पर ग्रामीण अत्यंत भावुक होकर रैली को निहारते और हौसला बढ़ाते दिखे। डागलियों की मगरी और नवरत्न कॉलोनी के पास अपने खेत में काम कर रहा दम्पत्ति खुद को रोक नहीं पाया। खेत में ही किसान देशभक्ति गीत पर नृत्य करने लगा। किसान के देशप्रेम और तिरंगे के प्रति समर्पण देख यहाँ कुछ पल रैली में सम्मिलित भीड़ किसान के नृत्य को देख भावविभोर हो गई। ग्रामीणों के मुख से निकल पड़ा-वाह! लालजी वाह! आप तो छा गए.. इसी तरह का जोश सम्पूर्ण रैली मार्ग पर दिखा। भारत माता, तिरंगा और जय हिंद के नारों के साथ रैली सानन्द सम्पन्न हुई।

By Udaipurviews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!