उदयपुर, 12 अगस्त। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र उदयपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त सुबह 11.30 बजे से बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया दिया कि यह रैली नगर निगम के शहीद स्मारक से रवाना होकर सूरजपोल, देहलीगेट कलेक्ट्रेट, कोर्ट चौराहा, चेतक सर्कल, शिक्षा भवन चौराहा, स्वरूप नगर फतहसागर होते हुए मोती मगरी पहुंचेगी। पुनः मोती मंगरी से फतहसागर यूआईटी सर्कल होते हुए जिला सूचना केन्द्र मोहता पार्क पर आकर सम्पन्न होगी।
डायबिटीज मरीजों की मदद और जागरूकता के लिए निशुल्क संगोष्ठी 14 को
उदयपुर, 12 अगस्त। द डायबेस्टीज फाउंडेशन की निःशुल्क सेमिनार ‘उदयपुर डायमीट‘ 14 अगस्त को दोपहर 12 से 2 बजे तक गार्डन होटल में होगी। द डायबेस्टीज फाउंडेशन की जैज सेठी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ करेंगे। इसमें उदयपुर के प्रसिद्ध एंडोकाइनोलोजिस्ट डॉ. संदीप कंसारा, डॉ. डीसी शर्मा, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. जय चोर्डिया, डॉ. ओंकार वाघा और एमबी अस्पताल के पूर्व अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. रमेश जोशी को आमंत्रित किया गया है। पद्मजा कुमारी मेवाड़ ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य टाइप-1 डायबिटीज सहित अन्य डायबिटीज ग्रस्त गंभीर मरीजों व परिजनों को जागरूक करना व जरूरतमंद मरीजों की मदद करना है।
एनवाईके के क्षेत्रीय निदेशक ने की संगठन के कार्यक्रमों की समीक्षा
उदयपुर, 12 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र संगठन पश्चिम क्षेत्र जयपुर के क्षेत्रीय निदेशक पवन कुमार अमरावत ने शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करने एवं राष्ट्र व समाज हित में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में युवा मण्डल विकास अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य चेतना, सामाजिक अंकेक्षण आदि जनजागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया केन्द्र द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी और आगामी कार्ययोजना के संबंध में क्षेत्रीय निदेशक को अवगत कराया। अंत में आभार लेखा व कार्यक्रम सहायक गोपाल वैष्णव ने जताया।