फतहनगर। पंख महिला आर्थिक सशक्तिकरण कार्यक्रम के जरिए कई महिलाएं आत्म निर्भर हुई है। बाहर से आए दल को विकल्प संस्थान की फाउंडर उषा चैधरी ने विजिट करवाई। लड़कियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और बताया कि विकल्प संस्थान में नहीं जुड़ने से पहले उनकी स्थिति क्या थी और आज वह सिलाई सीख कर कैसे अपना गुजारा कर रही हैं। पास ही गांवों से जुड़ी महिलाओं,बहुओं के घर जाकर भी उनके अनुभव सुने गए व उनके सपने वो कैसे साकार कर सकते हैं जया द्वारा बताया गया। महिलाओं ने बताया कि पंख का तो एक बहाना हैं,उड़ान जो हैं विकल्प संस्थान ही दे पाई हैं। उन्होंने अपनी रुकी हुई पढ़ाई ओपन बोर्ड के माध्यम से भी जारी रखी हैं। साथ ही चल रहे एडवांस सिलाई कोर्स के बारे में भी चर्चा की गई। सिलाई मशीन नहीं होने के बाद भी महिलाओं में आत्मविश्वास जगा और कुछ करने की भावना को लेकर वह अपना स्वयं का गुजारा करके अपने पैरों पर खड़ी हैं। उन्हें दो पैसे मांगने की अब जरूरत नहीं रही। वो अपने पति व बच्चों की भी मदद कर पा रही हैं। इस अवसर पर विकल्प संस्थान से कुसुम,रोशन, ममता,पल्लवी,मीना, इंद्रा, कृष्णा,उमेश आदि उपस्थित रहे।
करवा चैथ पर सुहागिनों ने मांगी पति की लम्बी उम्र
फतहनगर। करवा चैथ पर रविवार को सुहागिनों ने निर्जल,निराहार रह कर व्रत किया तथा पति की लंबी उम्र की कामना की। फतहनगर,सनवाड़,चंगेड़ी,ईंटाली,खरतांणा,जेवाणा समेत आस पास के गांवों में भी सुहागिनों ने व्रत किए तथा चैथमाता की कहानियां सुनी एवं माता की पूजा अर्चना की। नवीन परिधान में सजधज कर इन सुहागिनों ने चन्द्रोदय होने पर रात्रि को अपने मकानों की छत पर चढ़कर चन्द्रमा को अध्र्य देकर पति का आशीर्वाद लिया एवं पति के हाथों पानी का घूंट पीकर अपना व्रत खोला। नगर में कई स्थानों पर करवा चैथ के उद्यापन भी हुए जहां करवा चैथ का व्रत करने वाली सुहागिनों ने व्रत खोले। ऐसे स्थानों पर रात को मेले सा माहौल नजर आया। करवा चैथ पर रविवार सुबह से ही नगर के बाजारों में करवा बेचने के लिए काउंटर सज गए। इन काउंटरों से कई सुहागिने करवा लेकर घर पहंुची वहीं कई ने कुम्हारिनों के घर से करवे क्रय किए। करवा चैथ के व्रत को लेकर पिछले एक दशक से देहात में भी सुहागिनें दिलचस्पी लेने लगी है जिससे करवा चैथ के व्रत के प्रति देहात में भी क्रेज बढ़ा है। इसी क्रेज के चलते पिछले एक सप्ताह से बाजार की रौनक ही बदल गयी है।
शिक्षक ने बच्चों के लिए किया कृष्णभोग का आयोजन
फतहनगर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सनवाड़ में बच्चों के लिए सेवानिवृत्त हो रहे एक शिक्षक द्वारा मिड डे मील योजना के अंतर्गत श्री कृष्ण भोग का आयोजन किया गया।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी दिनेश गर्ग ने बताया कि योजना के अंतर्गत भामाशाहों द्वारा विद्यार्थियों हेतु भोजन करवाया जाता है। इसी क्रम में रूंडेड़ा निवासी स्थानीय विद्यालय के शिक्षक रामलाल मीणा जो कि आगामी 31अक्टूबर को राज्य सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनकी ओर से विद्यार्थियों एवं समस्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं,कर्मचारियों, एसडीएमसी सदस्यों एवं विद्यालय विकास में सहयोग देने वाले भामाशाहों को श्री कृष्ण भोग सहभोज करवाया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले अध्यापक रामलाल मीणा के समस्त परिवारजन भी उपस्थित रहे। विद्यालय में श्री कृष्ण भोग का आयोजन करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भानसिंह राव,अध्यापक अभिभावक परिषद,एसडीएमसी कार्यकारिणी सदस्यों,नागरिकों, कर्मचारियों द्वारा रामलाल मीणा एवं उनके परिजनों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।