करोड़ों के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा प्रदेश भर में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें उदयपुर जिले के भी कई कार्य शामिल हैं। जिला आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने बताया कि बुधवार को प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उदयपुर जिले में 103.41 करोड़ की लागत से मेनार में प्रस्तावित 220 केवी जीएसएस, डाइट में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, राजस्व ग्राम वाड़ा में विभिन्न आंतरिक सड़कों, युडीए की दक्षिण विस्तार योजना में डी ब्लॉक की 100 फीट सड़क पर रिटेनिंग वॉल कार्य, एफसीआई जंक्शन के समीप सड़क विस्तारीकरण व सुदृढीकरण कार्य तथा दक्षिण विस्तार योजना के सी ब्लॉक में 100 फीट (फोरमेशन) सड़क कार्य का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। साथ ही महात्मा गांधी स्कूल वल्लभनगर में बालक एवं बालिका छात्रावास भवनों, झाडोल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शोभागपुरा में डोम निर्माण कार्य का लोकार्पण भी प्रस्तावित है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!