डूंगरपुर, 01 जून (ब्यूरो) ज़िले के बलवाड़ा गांव के लोगों में पटवारी की कार्यशैली को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों ने शनिवार को तहसील ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। लोगों ने पटवार कार्यालय बंद रख हमेशा नदारत रहने के आरोप लगाए। लोगों ने पटवारी को हटाकर राहत दिलाने की मांग की है। बलवाड़ा पंचायत के वार्ड पंच बापूलाल ने बताया कि पंचायत का पटवार भवन आए दिन बंद रहता है। पटवारी पंचायत ऑफिस नहीं आते हैं। पटवार कार्यालय पर हमेशा ताले लटके रहते हैं। जिसके चलते पटवार कार्यालय से जुड़े कामों के लिए गांव के लोगों को भटकना पड़ता है। गांव के लोग जमीन और अन्य कामों को लेकर पटवार भवन जाते हैं, लेकिन पटवारी के नहीं होने पर बिना काम हुए वापस लौटना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी के फोन पर बात करते हैं तो वह लोगों को डूंगरपुर तहसील कार्यालय बुलाते हैं। जब ग्रामीण डूंगरपुर पहुंचते हैं तो पटवारी फोन बंद कर गायब हो जाता है। ऐसे में लम्बे समय से लोग कार्यों के लिए भटक रहे हैं। वहीं जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास बनवाने के लिए स्टूडेंट्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बलवाड़ा के पटवारी को तुरंत बदलने की मांग की है।
बलवाड़ा में पटवारी के ख़िलाफ़ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बोले – पटवार कार्यालय नहीं आते पटवारी, फोन भी नही उठाते
