पर्स लूट के मामले में शातिर बदमाश गिरफ्तार, पर्स व रुपये बरामद

उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थानान्तर्गत गत 13 दिसम्बर 22 को प्रार्थी योगेश खंडेलवाल निवासी-रोशन जी बाड़ी, उदयपुर नेरिपोर्ट पेश की कि हमारे परिवार में न्यू राजेंद्र नगर, गारियावास रोड परशादी का कार्यक्रम होने के कारण मेरी बहन सोनू खंडेलवाल निवासी इंदौर, मध्यप्रदेश उदयपुर आये हुए थे। हम शादी के कार्यक्रम के दौरान समय करीब 11ः45 के लगभग एक बाइक सवार आया और मेरी बहन सोनू खंडेलवाल के हाथ से पर्स छीन कर भाग गया। पर्स में 700-800 नगद, दवाइयां व एक मोबाइल था। फिर बहन सोनू ने हल्ला किया तो हमारे परिवार के कुछ लोग पीछे-पीछे भागे तो वह उनके सामने पैशन प्रो बाइक को पटक कर कॉलोनी में भाग गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 614/2022 धारा 392 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा के निर्देशानुसार ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के निर्देशन में रामसुमेर मीणा थानाधिकारी हिरणमगरी मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से अभियुक्त नीरज सेन उर्फ सल्लू पुत्र प्रेमलाल जी निवासी गांव गुपड़ी, डबोक, उदयपुर हाल गायरियावास, हिरणमगरी, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर अभियुक्त से पर्स मय रुपयों के बरामद किया गया व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुछताछ में अभियुक्त ने प्रकरण के अलावा 13 दिसम्बर को थाना सविना क्षैत्र में भी पर्स लूट की घटना कारित करना बताया हैं। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नीरज सेन उर्फ सल्लू के विरुद्ध पूर्व में 20 प्रकरण दर्ज है।
टीम सदस्यः रामसुमेर मीणा थानाधिकारी हिरणमगरी, संग्राम सिंह हैड़ कानि.493, देवेन्द्र सिंह हैड़ कानि.489, आनन्द सिंह कानि.1729, तेजाराम कानि.3101, रविराज कानि. 3332, प्रवीण कानि.1246

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!