उदयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उदयपुर द्वारा संपन्न 68 वी जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में परशुराम चौराहा स्थित उदयपुर मार्शल आर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करतेे हुए 5 स्वर्ण, 5 रजत व 4 कांस्य पदक समेत कुल 14 पदक जीते।
एकेडमी के संस्थापक व मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई पंकज चौधरी ने बताया कि पदक विजेता खिलाड़ियों में पुनीत मेनारिया, भव्य श्रीमाली, प्रियांशी कुंवर, दिशा मेनारिया, सूर्यवीर सिंह ने स्वर्ण, नेत्रा श्रीमाली, जानवी मेनारिया, निश्चय चौहान, दिशान खण्डेलवाल व विशाखा रेगर ने रजत और चार्वी अग्रवाल, कनिष्क पालीवाल, पार्थ प्रताप व गगन अग्रवाल ने कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता में एकेडमी के 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी दिनांक 16 से जयपुर में होने जा रही राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे।