ट्रक के अचानक टर्न लेने से पीछे से टेम्पो भिड़ा : टेम्पो में सवार तीन घायल

खेरवाड़ा, थाना क्षेत्र के खांडी ओवरी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर स्थित एक आटा चक्की के पास उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जा रहे ट्रक द्वारा अचानक सर्विस रोड पर टर्न लेने से पीछे से आ रहा सवारी टेंपो ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया। बताया जाता है कि टेंपो में चालक सहित चार जने सवार थे। टेंपो के टकराने से टेंपो में सवार एक महिला  एवं एक बालिका घायल हो गई जिन्हें खेरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डूंगरपुर इलाज के लिए परिजनों द्वारा ले जाया गया। एक सवारी को मामूली चोटे आई जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई। सूचना मिलने पर थाना अधिकारी दलपत सिंह राठौड के निर्देशन में हेड कांस्टेबल राकेश मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तब तक घायलों को इलाज के लिए लोगों द्वारा अस्पताल भेज दिया गया था। घटना सुबह 10:00 के लगभग की बताई जाती है। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त टेंपो एवं ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कराया गया। शाम तक किसी भी व्यक्ति द्वारा थाना में कोई प्रकरण दर्ज नहीं कराया गया था।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!