मोटरसाइकिल नाले में गिरने से एक बाइक चालक युवक की मौत

खेरवाड़ा, थाना क्षेत्र के खांडी ओबरी कागदर डैम की नहर के पहले पुलिया के पास एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर हाईवे से दूर एक सात आठ फिट गहरे नाले में गिरने पर खड्डे में पड़े एक पत्थर से टकराने पर सिर पर गंभीर चोट पहुंची जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक ईश्वरलाल पुत्र कालू लाल मीणा जाति कटारा उम्र 19 वर्ष निवासी खेर की नाल पुलिस थाना परसाद खेरवाड़ा से अपने गांव की ओर जा रहा था। सूचना मिलने पर थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ के निर्देशन में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। मौके से मोटरसाइकिल को उठाया गया और थाना परिसर में रखवाया गया एवं मृतक ईश्वर लाल के भाई भगवान लाल के आने पर  शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना शाम 6:00 बजे के लगभग की बताई जाती है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना प्रदान की गई है। आज शनिवार को सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!