तीन दिवसीय कार्यशाला “रागदारी संगीतः रागांग अभ्यास एवं चिंतन” शुरू

उदयपुर, 13 फरवरी। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के संगीत विभाग तीन दिवसीय कार्यशाला “रागदारी संगीतः रागांग अभ्यास एवं चिंतन” का शुभारंभ गुरुवार को मां शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ मुंबई विश्वविद्यालय प्रो. चेतना पाठक ने रियाज़ व उसके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने रागदारी संगीत में सुर लगाव को बेहतर बनाने के साथ ही कण, मुर्की, खटका गमक आदि के पलटो का रियाज सिखाया। प्रो. चेतना ने ख्याल के तत्व व उनके रियाज़, बंदिशों का रियाज़, अलाप, यमन राग आदि के बारे में भी जानकारी दी। प्राचार्य प्रो. दीपक माहेश्वरी ने प्रतिभागियों को कार्यशाला में पूर्ण एकाग्रता के साथ सीखने और अनुशीलन करने को प्रेरित किया। आयोजन सचिव लाजवंती बनावत ने स्वागत उद्बोधन के साथ कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और तीन दिवसीय आयोजन की रूपरेखा बताई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!