तीन दिवसीय श्राविका उत्कर्ष शिविर सम्पन्न

उदयपुर। श्री शांतिनाथ सामयिक मंडल की ओर से हिरणमगरी से 4 स्थित श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जिनालय में कीर्तिरेखाश्री की निश्रा में आयोजित तीन दिवसीय श्राविका उत्कर्ष शिविर का आज समापन हुआ।
मंडल की अध्यक्ष सरला बांठिया ने बताया कि इस अवसर पर दर्शनरेखाश्री, गीतार्थरेखाश्री, विनयरत्नाश्री द्वारा प्रतिक्रमण,पच्चखाव, 14 नियम,अष्टप्रकारी पूजा,स्तुति, स्तवन,आदि के बारें में विस्तारपूर्वक बताया गया। जिसका सभी बहिनों ने रूचि एवं उत्साहपूर्वक ज्ञानवर्धन किया। आयोजन में सचिव आशा पोरवाल,पल्लवी लसोड़,मधु मेहता,भागवन्ती दुगड़,आदि का सहयोग रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!