शनि मंदिर में चोरी का पर्दाफाश, पकड़े गए 5 आरोपियों ने कबूली आधा दर्जन वारदात 

उदयपुर। प्रतापनगर क्षेत्र के शनि मंदिर में चार दिन पहले हुई चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में उनसे आधा दर्जन अन्य चोरियों का भी खुलासा हुआ है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े आरोपियों में रतन उर्फ रतिया, सुरजा उर्फ हुरजा मीणा, नरेश सैन, समरोज खान और तस्सोवर खान शामिल हैं। जो सभी सलूंबर जिले के गंवड़ापाल तथा आसपास क्षेत्र के हैं। पुलिस ने उनसे मंदिर से चुराया चांदी का छत्र, तीन हजार रुपए नकद भी बरामद किए हैं। जो चुराए माल को ठिकाने लगाने की जुगत में थे। आरोपियों से चोरी की गई शराब भी बरामद की है।  ,
पुलिस ने बताया कि 18 फरवरी को इन आरोपियों ने खेमपुरा—भोईवाड़ा स्थित शनि महाराज मंदिर में चोरी की थी। जिसकी रिपोर्ट दिनेश भोई ने 20 फरवरी को दर्ज कराई थी। प्रतापनगर थानाधिकारी हिमान्शु सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों से चोरी की छह अन्य वारदातों का खुलासा भी हुआ है। उनसे चोरी की वारदात में उपयोग ली जाने वाली कार भी बरामद की है। प्रतापनगर के अलावा उन्होंने सलूम्बर तथा सराड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें की थी। सराडा क्षेत्र के थारोडा गांव से रात्रि के वक्त एक शराब की दुकान का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये की शराब भी उन्होंने चुराई। जिसे उन्होंने खेमपुरा के ईशाक नामक व्यक्ति को बेची। उक्त शराब को जब्त कर लिया गया है, जबकि ईशाक की तलाश जारी है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि अभियुक्त रतना, सुरजा व नरेश सैन दिन के समय बंद पड़े घरों और रात में शहर के आस-पास वाटिकाओं—रिसोर्ट में होने वाली शादी समारोह में रेकी कर चोरी की वारदातें करते थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!