गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शो के अनुकरण से ही देश में सकारात्मक माहौल बना रहेगा – कचरू लाल चौधरी
गांधी जी और शास्त्री जी की सोच का प्रचार प्रसार आज के युवाओं में जरूरी – जगदीश राज श्रीमाली
उदयपुर। 2अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सूरजपोल स्थित देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन हुआ।
देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
गोष्ठी में देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी एक व्यक्ति नहीं बल्कि सोच है। देश को तोड़ने वाली ताकते उस सोच को नहीं खतम नही कर सकते। सम्पूर्ण राष्ट्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। आज देश में जो माहौल बना हुआ है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है। और इस नकारात्मक माहौल को महात्मा गांधी जी के जीवन मूल्य और उनके सिद्धांतों का अनुसरण करके ही खत्म किया जा सकता है। और आज हम सब मिलकर प्रण करे कि हम सभी गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों का अनुसरण करके ही देश में सकारात्मक माहौल बनाएं रखेंगे।
राजस्थान इंटक अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए कहा कि आज के युवाओं में गांधी जी और शास्त्री जी की सोच का प्रचार प्रसार करना बहुत जरूरी है। जिससे की युवाओं को उनकी सोच के बारे में पता चला सके। ताकि देश का युवा भी गांधी जी और शास्त्री जी की सोच को केंद्र में रखकर देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके।
गोष्ठी में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कचरू लाल चौधरी, राजस्थान इंटक अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, उदयपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विवेक कटारा, देहात जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री मोड़ सिंह सिसोदिया, नवल सिंह चुंडावत, देहात जिला कांग्रेस महासचिव महेश त्रिपाठी, देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, कमल चौधरी, टीटू सुथार, कमलेश पटेल, लक्ष्मी लाल सोनी, रतन लाल पूर्बिया, पूर्व पार्षद मदन बाबरवाल, इंटक नेता गोपाल चरपोटा, धनपाल जैन, किशन सिंह चुंडावत,सुरेश तराठी, लीला शंकर मेघवाल, मुस्तफा शेख, ज्ञान प्रकाश सेन, ओम प्रकाश गमेती, अर्जुन लाल मेघवाल, हेमंत गरासिया लोकेश त्रिवेदी, लक्ष्मी नारायण पुरोहित सहित कई पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन डॉ संजीव राजपुरोहित ने किया। और धन्यवाद मदन सिंह बाबरवाल ने दिया।