सर्व पितृ अमावस्या कार्यक्रम में 102 परिवारजनों ने भाग लिया

बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया, बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस अवसर पर परिवारजनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपने पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर विधि विधान से पूजन का कार्यक्रम किया, इस अवसर पर इस बार 102 परिवारजनों  ने भाग लिया,जिसमें पंडित यज्ञ नारायण शर्मा, पंडित रणछोड़ लाल जोशी के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ,सभी परिवारजनों ने इस शुभ अवसर पर मेवाड़ में हमेशा खुशहाली की  कामना की और जिस स्थान पर बैठे हैं वह गंगा जी का चौथा पाया उसको भी स्वच्छ रखने की हमारी जिम्मेदारी है,इसी कामना के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के संयोजक मुकेश सिंह रावत, राजमल चित्तौड़ा ,जितेंद्र जैन आदि ने इस कार्यक्रम को भव्यता लाने में पूरा प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनाया, कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थित भाजपा के प्रेम सिंह शक्तावत ,महेश भावसार, धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना ,प्रजापत समाज के अध्यक्ष प्रकाश प्रजापत ,अजब सेवा संस्थान के भरत साहू ,अमित जैन , संत समाज के नारायण दास वैष्णव ,संगठन प्रमुख पुखराज राजपुरोहित ,सुनील कालरा ,बसंती देवी वैष्णव आदि प्रमुख उपस्थित थे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!