सबके साथ से ही साकार होगा विकसित भारत का संकल्पः प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा

प्रधानमंत्री आवास लाभ हस्तांतरण व मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित
मुख्यमंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का भी होगा आगाज
सुखाड़िया रंगमंच सभागार में हुआ जिला स्तरीय आयोजन, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर भी हुए कार्यक्रम
उदयपुर, 17 सितम्बर। उदयपुर जिले के प्रभारी तथा राजस्व व उपनिवेशन विभाग मंत्री श्री हेमन्त मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने का संकल्प लिया है। यह संकल्प देश के हर वर्ग के सहयोग से ही साकार होगा। इसके लिए सरकार समेकित विकास की दिशा में काम कर रही है। सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से जहां गरीब तबकों को ऊपर उठाने का प्रयास हो रहा है, वहीं आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से देश को प्रोडक्शन हब बनाने पर भी जोर दिया जा रहा है। उसी के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार भी काम कर रही है।
श्री मीणा मंगलवार को सुखाड़िया रंगमंच सभागार में आयोजित जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ हस्तांतरण, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री श्री मीणा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए काम कर रही है। किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि जैसे कार्यों से जहां सामाजिक सुरक्षा को मजबूती दी जा रही है। वहीं राइजिंग राजस्थान के माध्यम से राजस्थान में निवेश प्रोत्साहन और रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी के लिए प्रयासरत है। समारोह को विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, जिला प्रमुख ममता कुंवर, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी चंद्रगुप्तसिंह चौहान आदि ने भी संबोधित किया। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेंद्र नागर, एसीईओ ताहिर अंजुम सम्मा, बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी बतौर अतिथि मौजूद रहे।

12980 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त हस्तांतरित
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 10 लाख लाभार्थियों को आवास स्वीकृति एवं प्रथम किश्त का हस्तांतरण वर्चुअल माध्यम से किया। इसमें उदयपुर और सलूम्बर जिलों के कुल 12 हजार 980 लोगों के खातों में पीएम आवास की प्रथम किश्त के 15000 रूपए के हिसाब से कुल 19 करोड़ 47 लाख रूपए हस्तांतरित किए गए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने सांकेतिक रूप से 10 लाभार्थियों को मंच पर शॉल ओढा कर मिठाई भेंट करते हुए पीएम आवास के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इसी प्रकार अपना आवास पूर्ण कर चुके लाभार्थियों में से भी 10 का सांकेतिक रूप से मंच पर अभिनंदन करते हुए आवास पूर्णता प्रमाण पत्र तथा डेमो चाबी भेंट की गई। सीईओ श्री नागर ने बताया कि उदयपुर व सलूम्बर जिलों में अब तक कुल 1 लाख 53 हजार 104 पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं, इनमें से 1 लाख 51 हजार 616 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। इस वर्ष 2024-25 में कुल 13 हजार 881 पीएम आवास स्वीकृति का लक्ष्य हैं, इसके मुकाबले अब तक 12 हजार 980 आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं।  शेष आवास भी जल्द स्वीकृत कर दिए जाएंगे। श्री नागर ने बताया कि ब्लॉक व पंचायत स्तर पर भी पीएम आवास लाभ हस्तांतरण कार्य का सीधा प्रसारण किया गया। ब्लॉक व पंचायत स्तरीय कार्यक्रमों में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाभार्थियों को सांकेतिक रूप से स्वीकृति पत्र तथा पूर्णता प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

करीब 400 नवनियुक्त कार्मिकों का अभिनंदन
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत राजकीय सेवा में नवनियुक्त कार्मिकों का अभिनंदन किया गया। राज्य स्तरीय समारोह बिरला ओडिटोरियम जयपुर में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिला स्तरीय समारोह में उसका सीधा प्रसारण किया गया। उदयपुर जिले में शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों में नवनियुक्त करीब 400 कार्मिकों का जिला स्तरीय समारोह में अभिनंदन किया गया। इसमें कार्मिकों का तिलक लगाकर तथा उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया। साथ ही उन्हें वेलकम किट प्रदान किए गए। राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने चिन्हित कार्मिकों से वर्चुअल संवाद भी किया।

करोड़ों के विकास कार्यों की मिली सौगात
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश भर में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात देते हुए वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास किए। एडीएम प्रशासन श्री दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय ने उदयपुर जिले में 103.41 करोड़ की लागत से मेनार में प्रस्तावित 220 केवी जीएसएस, डाइट में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, राजस्व ग्राम वाड़ा में विभिन्न आंतरिक सड़कों, युडीए की दक्षिण विस्तार योजना में डी ब्लॉक की 100 फीट सड़क पर रिटेनिंग वॉल कार्य, एफसीआई जंक्शन के समीप सड़क विस्तारीकरण व सुदृढीकरण कार्य तथा दक्षिण विस्तार योजना के सी ब्लॉक में 100 फीट (फोरमेशन) सड़क कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही महात्मा गांधी स्कूल वल्लभनगर में बालक एवं बालिका छात्रावास भवनों, झाडोल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेबारियों का गुढ़ा में प्रार्थना सभा के लिए टिन शेड डोम निर्माण कार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शोभागपुरा में डोम निर्माण कार्य तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से चित्रकुटनगर में 17.76 करोड़ की लागत से निर्मित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का भी लोकार्पण किया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ
समारोह में भारत सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान का भी शुभारंभ हुआ। अभियान के तहत जिला, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी वाले स्थलों को चिन्हित कर जनसहभागिता के साथ श्रमदान कर सफाई की गई। अभियान के दौरान 18 सितम्बर को वार्ड, पंचायत और ब्लॉक स्तर पर स्वच्छता दौड़ व स्वच्छता प्रतिज्ञा, 19 को स्वच्छता संवाद, स्कूलों में स्वच्छता रैली, 20 को बाजार, सरकारी कार्यालयों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तालाब-पेयजल स़्त्रोतों पर जन भागीदारी के साथ सफाई अभियान तथा एक दिन एक पेड़ अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। 21 सितम्बर को सामुदायिक शौचालयों की सफाई एवं ताला खोलो अभियान, 22 को स्वच्छता रविवार के तहत सरकारी संस्थानों, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि में स्वच्छता अभियान, 23 को एक दिन एक साथ लेगेसी वेस्ट को खत्म करने का अभियान, 24 को स्कूलों में स्वच्छ एवं स्वस्थ प्रतियोगिता, स्वच्छता मेला, निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता आदि के आयोजन होंगे। 25 सितम्बर को स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर स्थानीय कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम, 26 को स्वच्छता दौड़-मानव श्रृंखला के माध्यम से जनजागृति, 27 को ऐतिहासिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर सामूहिक स्वच्छता अभियान, 28 को स्वच्छता कार्मिकों के लिए स्वच्छता शिविर, 29 को सीएसआर के सहयोग से पीपीटी किट का वितरण, 30 को जनप्रतिनिधियों और जिला कलक्टर के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छ स्थल का मूल्यांकन, 1 अक्टूबर को जिला कलक्टर-सीईओ द्वारा सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, ब्लॉक, स्वच्छताकर्मी, स्वच्छता कार्यकर्ता का अभिनंदन तथा 2 अक्टूबर को स्वच्छता का सतत आगाज के तहत घर-घर कचरा संग्रहण, अपशिष्ट पृथ्थकरण, सड़क-नालियों व सामुदायिक शौचालयों की नियमित साफ-सफाई की शुरूआत की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!