मेवाड़-वागड़ क्षेत्र भी आर.ए.एस परीक्षा सफलता में हो अग्रणी

विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में निम्बार्क बी एड कॉलेज उदयपुर में आयोजित विशाल निःशुल्क सेमिनार में करिअर काउंसलर एवं प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ तथा प्रदेश शिक्षा, रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री एच.आर. दवे ने अपने उद्बोधन भाषण में कहा कि आर.ए.एस.परीक्षा- 2024 में किस प्रकार मेवाड़-वागड़ क्षेत्र के परीक्षार्थी भी अधिकाधिक चयनित  हो, इसके लिए उन्हें वर्तमान में चयनित प्रशासनिक सेवा के टॉपर्स एवं परीक्षा विशेषज्ञ सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा हेतु रणनीतिक तैयारी एवं सटीक  लेखन पद्धति, किस विषय पर कितना करे फोकस, समसामयिक विषय व परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण जानकारी से जुड़े अनुभव को साँझा करने के लिए यह सेमिनार समाज के सभी वर्गों हेतु आयोजित किया गया।

श्री दवे ने विविध क्षेत्रो से आये विद्यार्थियों को मार्गदर्शन में बताया कि सफलता प्राप्ति हेतु समय नहीं संकल्प महान हैं। आप सिर्फ सफलता का संकल्प लेकर पूर्ण ईमानदारी, अनुशासित हो कठोर परिश्रम करे तो अवश्य ही अपने इरादों में कामयाब होंगे।

इस सेमिनार में आर. ए.एस. रेंक होल्डर्स चार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। नव चयनित प्रशिक्षु आर.ए. एस. लतिका पालीवाल व आर.ए.एस. आकांक्षा दुबे, पार्थ शर्मा-जिला कोषाधिकारी, गार्गी शर्मा-राज्य लेखा अधिकारी द्वारा परीक्षा हेतु सेल्फ मोटिवेशन, नियमित अध्ययन, पूर्ण आत्मविश्वास व व्यवस्थित समय विभाग चक्र बनाकर सफलता के सूत्रों से चारों वार्ताकारों ने परीक्षार्थियों की जिज्ञासाओं को भी अपने प्रभावी उत्तरों से शांत किया।

इस प्रतियोगी परीक्षा के सेमिनार का दूरस्थ बैठे परीक्षार्थियो को भी लाभ मिले इसके लिए ऑनलाइन लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई। जिसका लाभ दूर बैठे सैकड़ो प्रतिभागियों ने लिया। कार्यक्रम में विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल ने फाउण्डेशन द्वारा सामाजिक समरसता एवं समर्थ राष्ट्र हेतु किये जा रहे प्रकल्पो पर प्रकाश डाला।

उप प्रधानाचार्य हेमंत आमेटा, प्रणय जानी, सहायक प्रोफेसर डॉ मनीष श्रीमाली ने भी अपने विचार प्रकट किये। चारों वार्ताकारों को भगवान परशुराम की तस्वीर भेंट कर उनका पगड़ी व उपरणे से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनिल पालीवाल ने शीघ्र ही ऐसे कार्यक्रम तहसील स्तर पर करने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में विफा शहर अध्यक्ष मगन जोशी, विफा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोकेश मेनारिया, महामंत्री रवि नन्दवाना, प्रदेष सचिव इन्दर मेनारिया, संयुक्त सचिव सुभाष नांगला, राजकिय सेवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आदित्य पांडे आदि सहित कई गण मान्य अभिभावक की उपस्थिति रही।

सेमिनार का संचालन उप प्रधानाचार्य संतोष व्यास ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!