आओ मंदिर चले कार्यक्रम में महाकाल मंदिर में भजनो की अमृत वर्षा.का भक्तो ने खूब आनंद उठाया

उदयपुर, 26 मई., श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल उदयपुर द्वारा आओ मंदिर चले मासिक कार्यक्रम के तहत रानी रोड मार्ग स्थित महाकालेश्वर मंदिर में मंदिर के संस्थापक संरक्षक राजेंद्र सेन के तत्वावधान में मंडल के 72 सदस्यों द्वारा महाकालेश्वर प्रभु की सेवा पूजा आरती गायों को रजका एवं कबूतरों को मक्की खिलाकर,महादेव और माता जी के भजनों को गाकर उपस्थित भक्तों को प्रसन्नचित कर नाचने पर मजबूर कर दिया।

 मंडल के अध्यक्ष अशोक सांखला ने बताया कि श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल उदयपुर द्वारा प्रत्येक माह में एक बार आओ मंदिर चले कार्यक्रम के तहत महाकालेश्वर महादेव के मंदिर प्रांगण में मंडल के 72 स्त्री पुरुष सदस्यों द्वारा भगवान महाकाल के मंदिर मे प्रभु की सेवा पूजा की आराधना की मंदिर प्रांगण में कबूतरों को मक्की डाली गई वहीं गौशाला में गायों को  रजका खिलाया गया महादेव के सम्मुख मंदिर प्रांगण में नर्मदा देवी गीत देवी राजकुमारी शांता देवी सुमित्रा देवी उषा देवी, जुगल सेन आदि सदस्यों ने भोलेनाथ एवं माता जी के भजनों की अमृतमय वर्षा कर  मंदिर प्रांगण में उपस्थित भक्तों को भक्तिमय  बना दिया एवं नाचने पर मजबूर कर दिया, भक्तो ने खूब आनंद उठाया., मण्डल के 25 सदस्यों के जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह होने पर ऊपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया.
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे महाकालेश्वर मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर आदिच्य ,,आपने अपने उदबोधन मे मंडल द्वारा चलाए गए आओ मंदिर चले कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा सदस्यों को मंदिर समिति के सदस्य बनकर निर्माण में सहयोग करने की तथा मंदिर मंडल द्वारा  विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले भक्तिमय कार्यक्रमों,  में उपस्थित रहने की बात कही  इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर ओदिच्य ने ट्रस्ट की ओर से मंडल के संस्थापक संरक्षक राजेंद्र सेन अध्यक्ष अशोक कुमार सांखला महामंत्री कैलाश चंद्र बारबर, कोषाध्यक्ष माधव लाल सेन, ललित सेन बालकृष्ण वर्मा, किशन हंसवाल चंद्र प्रकाश सेन वीरेंद्र कुमार शर्मा मुकेश पवार तुलसीराम सुरेश सेन सहित कई सदस्यों को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया कार्यक्रम के समापन पर. मंदिर मे उपस्थित भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया.
आओ मंदिर चले कार्यक्रम तहत दूसरा कार्यक्रम 14 एवं 15 जून को जालौर ज़िलें के भीनमाल के समीप पहाड़ो पर विराजित सुंधा माता मंदिर होगा. मण्डल के सदस्यों के लिए बस द्वार यात्रा होंगी, यात्रा के दौरान मार्ग मे अन्य मुख्य मंदिरो के दर्शन भी किये जायँगे.
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!