सेवाभावी नागरिकों से पंजीकरण करवाने की अपील
उदयपुर, 26 मई। आपदा की स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से नागरिक सुरक्षा विभाग, उदयपुर द्वारा स्वयंसेवकों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। यह पंजीकरण 26 मई से 4 जून 2025 तक किया जाएगा।
उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विभाग ने नगर निगम क्षेत्र उदयपुर और सलूम्बर (जिला सलूम्बर) के ऐसे सेवाभावी, स्वैच्छिक एवं अवैतनिक नागरिकों से जुड़ने की अपील की है, जो आपदा के समय पीड़ितों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। एडीएम राठौड़ ने बताया कि पंजीकरण के इच्छुक अभ्यर्थी वे नागरिक हो सकते हैं जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हों, शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हों तथा समाज सेवा के लिए समर्पित हों। पंजीकरण के लिए कार्यालय नियंत्रक (जिला कलक्टर) नागरिक सुरक्षा, फतेहपुरा-पुला तथा सलूम्बर के निवासियों हेतु सहायता अनुभाग, कमरा संख्या 111, जिला कलक्ट्रेट परिसर, सलूम्बर संपर्क किया जा सकता है।
नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुसार, स्वयंसेवकों के चयन में इंजीनियर, डॉक्टर, भारी वाहन चालक, गोताखोर/तैराक, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर विशेषज्ञ, एन.सी.सी. कैडेट्स, स्काउट्स और भूतपूर्व सैनिकों जैसे विशेष योग्यताधारी नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। विभाग ने सेवाभावी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस जनकल्याणकारी मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। अधिक जानकारी के लिए उपरोक्त कार्यालयों में कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।
नियंत्रण कक्ष से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में कौताही पड़ेगी भारी
कॉल नहीं उठाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी
उदयपुर, 26 मई। आमजन की लू-तापाघात, बिजली और पेयजल समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मंशा से जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त शिकायतों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों की ओर से गंभीरता नहीं बरतने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है।
एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में लू-ताप, बिजली एवं पेयजल समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जिला कलक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका दूरभाष नंबर 0294-2414620 तथा टोल फ्री नंबर 1077 है। आमजन उक्त नंबरों पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। श्री राठौड़ ने बताया कि नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त शिकायतें तत्काल संबंधित विभाग को अग्रेषित की जाती हैं, लेकिन संज्ञान में आया है कि कुछ अधिकारी इन शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहें। वहीं कुछ अधिकारियों की ओर से तो नियंत्रण कक्ष का कॉल तक रिसीव नहीं किया जाता। इस पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए समस्त अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष से आने वाले कॉल रिसीव कर शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शिकायत की पुनरावृत्ति होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
राज्यपाल श्री हरिभाउ बागड़े 27 मई से उदयपुर संभाग के प्रवास पर
28 व 29 को उदयपुर में रहेगा प्रवास
उदयपुर, 26 मई। प्रदेश के राज्यपाल श्री हरिभाउ किसनराव बागड़े 27 मई से उदयपुर संभाग के 3 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्यपाल श्री बागड़े 27 मई को सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से सलूम्बर पहुंचेंगे। वहां कलक्ट्रेट सभागार में सलूम्बर जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात् सड़क मार्ग से डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल श्री बागड़े शाम 4 बजे कलक्ट्रेट डूंगरपुर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम डूंगरपुर सर्किट हाउस में करेंगे। अगले दिन 28 मई को सुबह डूंगरपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे उदयपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। शाम 5.55 बजे प्रताप गौरव केंद्र पहुंच कर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री बागड़े का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस उदयपुर में रहेगा। अगले दिन 29 मई को सुबह 9.45 बजे वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से होटल रेडिसन ब्लू में प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात् राज्यपाल श्री बागड़े महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंच कर दोपहर 11.50 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला कलक्टर ने राज्यपाल महोदय की उदयपुर यात्रा के मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
अमरीकी कांग्रेस का प्रतिनिधिमण्डल 27 से उदयपुर प्रवास पर
उदयपुर, 26 मई। संयुक्त राज्य अमेरिका की संसद कांग्रेस का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल 27 मई से उदयपुर के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर वारसिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल 27 मई को शाम 7.30 बजे विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचेगा। वहां से होटल ताज प्रकाश पैलेस पहुंचेगा। 28 मई को प्रतिनिधिमंडल सिटी पैलेस, गणेश इम्पोरियम, जग मंदिर आदि स्थलों का भ्रमण करेगा। 29 मई को सुबह प्रतिनिधिमंडल डबोक एयरपोर्ट पहुंच कर 11.30 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान करेगा। प्रतिनिधिमंडल के यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर आवश्यक सुरक्षा एवं शिष्टाचार व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।