बीसीआई उदयपुर की प्रथम वर्कप्लेस विजिट जांगिड़ ब्रदर्स प्रा . लिमिटेड पर 28 को
उदयपुर। उभरते हुए बिजनेस नेटवर्किंग ग्रुप बिजनेस सर्कल इंटरनेशनल (बीसीआई) के उदयपुर चैप्टर बीसीआई उदयपुर की पहली वर्कप्लेस विजिट का आयोजन बुधवार को शाम 5 बजे बीसीआई उदयपुर के सह-कोषाध्यक्ष सीपी शर्मा के प्रतिष्ठान जांगिड़ ब्रदर्स प्रा.लिमिटेड एम.बी. कॉलेज ग्राउंड के सामने, सुभाष नगर, उदयपुर में किया जाएगा। बीसीआई के फाउंडर एवं चेयरमैन मुकेश माधवानी ने बताया कि वर्कप्लेस विजिट का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि संगठन के सदस्य अपने-अपने प्रतिष्ठान और व्यवसाय के बारे में चैप्टर के अन्य सदस्यों को विस्तार से जानकारी दें, जिससे उनके उत्पादों और सेवाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच मिल सके।…
