
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की मासिक रंगशाला में बिखरा गाइड वंस अगेन का जादू
उदयपुर के गाइड और रूसी लड़की के निश्छल प्रेम की कहानी ने बांधे रखा दर्शकों को झील संरक्षण, देशप्रेम और जन्मभूमि के प्रति समर्पण का दिया संदेश उदयपुर, 05 अक्टूबर। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत रविवार को ‘गाइड वन्स अगेन’ नाटक का मंचन किया गया। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के अंतर्गत मॉलिक आर्गेनाईजेशन परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर से ‘गाइड वन्स अगेन’ नाटक का मंचन शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में किया गया। कहानी गौरीकांत शर्मा ने लिखी और…