
कैंसर को हराना है आसानःशीतल गुप्ता
उदयपुर। शी सर्कल इंडिया द्वारा हिरन मगरी स्थित बेला 21 स्टोर पर आयोजित वर्क प्लेस विजिट में शीतल गुप्ता ने कहा कि कैंसर को हराना अब आसान हुआ है। संस्थापक तारीका भानुप्रताप ने बताया कि वर्क प्लेस विजिट का उद्देश्य सभी मेंबर को एक दूसरे से मिलना, उनके व्यापार के बारे में जानकारी लेना व उन्हें हर तरह से प्रोत्साहित करना, साथ ही साथ व्यापार को बढ़ाने के लिए सभी के विचार विमर्श से आगे बढ़ना। इस उपलक्ष पर बेला 21 की डायरेक्टर शीतल गुप्ता ने बताया कि वे पूर्व में एक कैंसर मरीज थी परंतु उनके इस नए बिजनेस…