
बिगड़ती कानून व्यवस्था, स्थानीय निकाय चुनावों को टालने एवं उदयपुर में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस की बैठक दिनांक 23 जुलाई को, बैठक के बाद इन समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी दिया जाएगा।
उदयपुर। 21 जुलाई। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि प्रदेश में जब से भाजपा की पर्ची सरकार बनी है तब से प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई है। महिलाओं पर अत्याचार, बलात्कार, लूटपाट, डकैती, चैन स्नेचिंग, बजरी माफियाओ द्वारा गुंडागर्दी जैसी घटनाएं आम दिन हो रही है। कानून व्यवस्था बिल्कुल खत्म हो गई है। पर्ची सरकार द्वारा बार-बार नगर निकाय एवं पंचायत राज चुनाव को टाला जा रहा है। साथ ही स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर अब उदयपुर को स्मार्ट मीटर का झुनझुना दिया जा रहा है। जिससे घरेलू बिजली उपभोक्ताओं पर…