गरीब को गणेश मानकर करेंगे सेवा: टीएडी मंत्री खराड़ी
डूंगरपुर, 10 जनवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि गरीब को गणेश मानकर सेवा करने आए हैं और इसके लिए राज्य सरकार हर वर्ग के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है। उन्होंने यह बात शुक्रवार को करावाड़ा ग्राम पंचायत भवन एवं हड़मतिया ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि सरकार महिला, युवा, किसान एवं गरीब प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही एवं विगत एक वर्ष में ही राज्य सरकार ने किसान सम्मान निधि सहयोग राशि में बढ़ोतरी, बीपीएल वर्ग के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कमी, युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं है, राइजिंग राजस्थान के माध्यम से उद्योगों एवं रोजगार को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेकर विकसित राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के अभाव अभियोगों को दूर करने की अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी हरीश पाटीदार ने कहा कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार हर वर्ग के विकास के लिए तत्पर है और इसके लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विकसित भारत के सपने को पूरा करने में आमजन को भी पूर्ण मनोयोग से सहभागिता निभाने का आहवान किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती सूर्या देवी अहरी ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं । उन्होंने जनधन योजना, स्वच्छता अभियान सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जिला परिषद के माध्यम से ग्राम पंचायतों में नियमानुसार विकास का हर संभव कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान सीमलवाड़ा कारीलाल ननोमा ने उपखंड क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही विकास कार्यों में आने वाली तकनीकी समस्याओं से भी अवगत कराते हुए टीएड मंत्री से समाधान का अनुरोध किया।
कार्यक्रम में हरिप्रसाद पाटीदार ने क्षेत्र में प्राथमिकता से विकास हेतु किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाजसेवी सूरजमल ने स्वागत भाषण से सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। इससे पूर्व अतिथियों का परंपरागत तरीके से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के नन्हे बच्चों एवं बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रमों के दौरान सरपंच करावाड़ा श्रीमती बड़ी देवी खराड़ी, उपसरपंच ललित, सरपंच हडमतिया इंदिरा विहात, उप सरपंच कालूराम अहारी, सरपंच पोहरी खातुरात हरीश, सरपंच भीमराज, सरपंच बिहारीलाल, समाजसेवी लीलाराम गमेती, माधव दादा, शिवलाल डामोर, शंकर लाल रोत, कांतिलाल जोशी, महावीर ननोमा, दीनदयापल सिंह चौहान, करण लबाना, गोविंद, बंसीलाल, प्रवीण रोत, नरेश ननोमा, पोपटलाल सहित वार्ड पंच, जिला परिषद सदस्य एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी अतिथि गण मंचासीन रहें।