राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड का
सारी तैयारियां पूर्ण, संगठन के प्रतिनिधियों को सौंपे दायित्व
उदयपुर 18 सितम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड का प्रदेश स्तरीय 74वां राज्य परिषद वार्षिक अधिवेशन गुरुवार 19 सितंबर को राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर में आयोजित होगा। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मनमोहन स्वर्णकार ने बताया कि आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। स्वर्णकार ने बताया कि इस राज्य परिषद के वार्षिक अधिवेशन की उदयपुर को सात वर्ष बाद मेजबानी करने का सौभाग्य मिल रहा है। जिसमे प्रदेश संगठन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, स्टेट चीफ कमिश्नर, सहायक कमिश्नर, स्टेट सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष, राज्य संगठन आयुक्त, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त, जिला सचिव, जिला मुख्य आयुक्त, लीडर ट्रेनर प्रतिनिधि, आदि सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यगण के शामिल होंगे।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने बताया कि जिला मुख्य आयुक्त महेंद्र कुमार जैन, जिला सचिव हीरालाल व्यास के निर्देशन में उदयपुर तथा सलूंबर जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट्स, सचिव, ट्रेनिंग काउंसलर, रोवर्स रेंजर की उपस्थिति में कार्यों का विभाजन कर दिया गया है और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपते हुए आपसी समन्वय से आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए है। पाण्डे ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित जन अधिवेशन में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, भामाशाह आदि भी सम्मिलित होंगे जिनका बहुमान किया जायेगा। जिला सचिव हीरालाल व्यास ने बताया कि अतिथियों का स्वागत बैंड, कलर पार्टी, गार्ड ऑफ ऑर्नर से किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय विद्यालयों में बनी टमटोला, कब बुलबुल, स्काउट गाइड को दिशा-निर्देश दिए है। कलर पार्टी ओर गार्ड ऑफ ऑर्नर का जिम्मा द विजन एकेडमी के स्काउटर उमेश पुरोहित और गाइडर शिप्रा चतुर्वेदी संभालेंगे।
पशुगृह स्वच्छता एवं पशुओं के स्वास्थ्य पर हुई चर्चा
उदयपुर 18 सितम्बर। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में पशुगृह स्वच्छता एवं पशुओं के स्वास्थ्य पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने कहा कि अगर पशुगृह स्वच्छ होगा तो पशु निरोगी रहेगा इससे प्राप्त होने वाला उत्पादन भी स्वच्छ रहेगा जिसका उपयोग करने से मानव भी स्वस्थ बना रहेगा। संगोष्ठी का आयोजन पशुपालन में “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024“ को सफल बनाने के लिए किया गया। डॉ. सुरेश शर्मा व डॉ. पद्मा मील ने भी स्वच्छता पर विशेष जोर दिया और पशु गृहों की नियमित सफाई की बात कही।
शिक्षक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का तहसील व जिला स्तरीय कैलेंडर जारी
महिला वर्ग की प्रतियोगिता सीधी जिला स्तर पर होगी
20-21 सितंबर को तहसील और 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
उदयपुर 18 सितंबर। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा उदयपुर ने बुधवार को आदेश जारी कर तहसील एवं जिला स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का कैलेंडर जारी कर दिया। आदेश के अनुसार जिले की सभी 14 तहसीलों में पुरुष वर्ग की तहसील स्तरीय प्रतियोगिता 20 से 21 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। सभी तहसील के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रतियोगिता आयोजित करवाने के लिए प्रभारी अधिकारी तथा आयोजक विद्यालयों के प्रधानाचार्य को प्रतियोगिता का संयोजक बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा ननिहाल सिंह चौहान ने बताया कि महिला वर्ग की शिक्षक प्रतियोगिता तहसील स्तर पर आयोजित नहीं होकर सीधे ही जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी।
चौहान ने बताया कि महिला एवं पुरुष वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता एक साथ 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाई (गिर्वा) में आयोजित की जाएगी। तहसील स्तरीय प्रतियोगिताओं में गिर्वा/उदयपुर शहर की तहसील स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तितरडी तथा बड़गांव तहसील राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेदला में तथा भिंडर ब्लाक की भैरव उच्च माध्यमिक विद्यालय भिंडर में आयोजित होगी शेष 11 तहसीलों की प्रतियोगिताएं तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर ही आयोजित होगी। खेल प्रतियोगिताओं में स्वरुचि से भाग लेने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को संस्था प्रधान द्वारा कार्य मुक्त किए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
जिला स्तरीय छात्र कबड्डी में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले
उदयपुर 18 सितंबर।महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डांगियो का गुड़ा लखावली के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयि खेल प्रतिभा खोज स्टेडियम में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय छात्र कबड्डी (यू 14) प्रतियोगिता के चौथे दिन क्वार्टर फाइनल के मुकाबले आयोजित हुए। शारीरिक शिक्षक दलपत सिंह गहलोत ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में तुलसी अमृत कानोड, श्रीनाथ झाडोल, राउमावि उमरिया एवं डिवाइन कानपुर ने विपक्षी टीमों को कड़े मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ग्रामीणों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। पहले सेमीफाइनल मैच में तुलसी अमृत कानोड़ ने श्रीनाथ कानोड़ को 23 अंकों एवं दूसरे मैच में डिवाइन कानपुर ने राउमावि उमरिया को 9 अंकों से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। हार्ड लाइन और फाइनल का मुकाबला गुरुवार 19 सितंबर को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होंगे।