उदयपुर। भारत के प्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी के 25 कलाकारों एवं खिरोदिया जैन परिवार द्वारा सवीना मुख्य चौराहा पर आयोजित 11 दिवसीय भव्य रामलीला के सातवें दिन आज सुरपर्ण खां का नाक और कान लक्ष्मण द्वारा काटे जाने के बाद सीता हरण और खर-दूषण पात्रों का मंचन किया गया।
आयोजक दिलीप जैन ने बताया कि माता सीता अपने प्रभु श्रीराम के साथ पंचवटी में बैठी रहती हैं। वहीं सुरपर्ण खां आती हैं और वे शादी का प्रस्ताव रखती हैं। इस पर लक्ष्मण उनका नाक और कान काट देते हैं। इसके बाद वह रावण के पास जाती हैं, जहां रावण माता सीता का हरण करता है। इस प्रकार के सुंदर प्रसंग काशी के कलाकारों द्वारा मंचित किए जा रहे हैं।