उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) उदयपुर की स्पेशल यूनिट ने गुरुवार शाम उमरड़ा सरपंच हीरालाल को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह राशि उसने जिला उद्योग केंद्र में इंडस्ट्री के लिए लगाई आवेदन से संबंधित जमीन की एनओसी को लेकर ली थी। जो संबंधित पंचायत के सरपंच को दी जानी थी।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने जमीन की एनओसी के लिए सरपंच हीरालाल से संपर्क किया था। जिसके एवज में उसने एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इतनी बड़ी राशि देने से इंकार किए जाने पर सरपंच उसे परेशान करने लगा तो 25 हजार रुपए की राशि लेने पर सहमति जताई। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी से कर दी थी।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के निर्देशन में सत्यापन के बाद गुरुवार शाम ब्यूरो के सदस्यों ने ट्रेप की कार्रवाई की। सरपंच ने पीड़ित को सवीना स्थित पंचायत समिति गिर्वा के ऑफिस के बाहर पैसे लेकर बुलाया था। जब पीड़ित ने सरपंच को 25 हजार रुपए सौंपे। सरपंच ने पैसे लेकर अपनी कार की सीट के पीछे कवर की जेब में रख दिए। तभी एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम अब सरपंच की संपत्ति तथा अन्य प्रॉपर्टी के बारे में जांच कर रही है।
25 हजार की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार
