मेवाड़ के कवियों की वाणी से सजेगा प्रताप गौरव केन्द्र का मंच

-प्रताप गौरव केन्द्र पर प्रताप जयंती समारोह की तैयारियां
उदयपुर, 24 मई। उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में इस बार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर होने वाले कवि सम्मेलन में मेवाड़ के कवियों की वाणी गूंजेगी।
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती तिथि अनुसार ज्येष्ठ शुक्ला तृतीया पर मनाई जाती है जो इस बार 29 मई को है। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम रहेंगे। इसमें पूर्व संध्या पर 28 मई को होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े रहेंगे तो विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ रहेंगे। मुख्य वक्ता आर्गनाइजर साप्ताहिक पत्रिका के प्रधान सम्पादक प्रफुल्ल केतकर होंगे। यह कार्यक्रम 28 मई सायंकाल 6 बजे से होगा।
महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति के संयोजक सीए महावीर चपलोत ने बताया कि दूसरे दिन 29 मई को प्रात: 7 बजे केन्द्र में स्थापित 57 फीट की महाराणा प्रताप की बैठक प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ प्राइड’ का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। इसमें राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ सहित राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक उपस्थित रहेंगे। इसी दिन, सायंकाल 7 बजे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रचनाओं से परिपूर्ण ओजस्वी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें मेवाड़ के कवि प्रकाश नागोरी (उदयपुर), राव अजातशत्रु (उदयपुर), सतीश आचार्य (राजसंमद), गोपाल शर्मा (केलवाड़ा), आशा पाण्डे ओझा (उदयपुर), सिद्धार्थ देवल (उदयपुर), नन्दकिशोर अखिलेश (बड़ी सादड़ी), मनोज गुर्जर (मावली), पुरषोत्तम शाकद्वीपी (उदयपुर), दीपशिखा रावल (नीमच), अंशुमान आजाद (निम्बाहेड़ा), हिम्मत सिंह उज्ज्वल  (मावली), गौरव गोलछा (उदयपुर) रचनापाठ करेंगे।
समारोह समिति के सह संयोजक प्रो. अनिल कोठारी ने बताया कि इस बार महाराणा प्रताप जयंती दो चरणों में मनाई जाएगी। पहला चरण 28-29 मई को होगा। दूसरा चरण हल्दीघाटी विजय दिवस 18 जून से 25 जून तक का रहेगा। दूसरे चरण में विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन होगा। साथ ही, महाराणा प्रताप के काल के ऐतिहासिक अनछुए पहलुओं पर भी मंथन होगा। इसमें देश-विदेश से प्रतिनिधि शामिल होंगे। दोनों चरणों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जयंती पर गौरव केन्द्र पर विशेष सजावट भी की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!