अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम (राजस्थान इकाई)  अंतर्गत उदयपुर शाखा का शुभारम्भ

उदयपुर 25 मई। जैन कवि-साहित्यकारों की प्रतिनिधि सर्वमान्य संस्था अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम (राजस्थान इकाई) अंतर्गत उदयपुर शाखा का शनिवार को विधिवत शुभारम्भ कर कवि गोष्ठी व बैठक का आयोजन अशोक नगर स्थित सिरोया हाऊस मैं हुआ।
अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन “हर्षदर्शी” ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय अधिवेशन की स्मरणिका भेंट की।
डॉ. रेणू सिरोया ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि अबसे प्रति माह कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
लोकजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने उदयपुर इकाई के शुभारम्भ होने व मासिक कवि गोष्ठी आयोजित करने की सरहना करते हुए कहा की यह युवा कवि व साहित्यकरों को अपनी विधा मैं निपुणता लाने के लिए एक मंच प्रदान करने के साथ वरिष्ठ सदस्यों का मार्गदर्शन दिलाएगा| उन्होंने व्हाट्सप्प समूह बना कर दैनिक साहित्यिक परिचर्चा/ आयोजन/ प्रतियोगिता शुरू करने की सलाह दी |
 कवि गोष्ठी की शुरुवात डॉ रेनू सिरोया की सरस्वती वंदना से की गई, प्रकाश तांतेड़, जगदीप जैन “हर्षदर्शी”, निर्मल जैन “नीर”, डाॅ. रेणू सिरोया “कुमुदिनी”, सागरमल सराफ, अशोक जैन मंथन, अमृता बोकडिया, शुभ जैन पराग, मुकेश सिरोया आदि ने देश, धर्म, अध्यात्म आदि विविध विषयक कविताओं का पाठ किया । आभार सागरमल सराफ ने ज्ञापित किया।  सिरोया परिवार ने सुन्दर आतिथ्य सत्कार किया ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!