महिला की मौत पर पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

 (प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, उपखंड नयागांव के पहाडा थाना क्षेत्र के ड़ईयावाड़ा गांव में संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के भाई हरिश्चंद्र पुत्र मोहनलाल भनात निवासी बारों का शेर तहसील पाल देवल ने पहाडा थाना में प्रकरण दर्ज कराया की उसकी बहन कमला देवी की शादी 14 वर्ष पूर्व रंजीत गमेती निवासी डईयावाडा के साथ कराई थी उसके दो पुत्र हैं। पति द्वारा उसके साथ आए दिन मारपीट की जाती थी। ससुराल पक्ष के रिश्तेदार का फोन आया कि पेट दर्द से अचानक कमला की मौत हो गई है। पीहर पक्ष के लोगों द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर बताया कि मृतका कमला ने फांसी लगा ली। ससुराल पक्ष में इस तरह का माहौल बनाया की कमला ने आत्महत्या की। मृतका के भाई ने बताया कि ना तो उसकी बीमारी से मौत हुई है ना उसके द्वारा आत्महत्या की गई है। ससुराल पक्ष द्वारा उसकी हत्या कर सबुत मिटाने की कोशिश की गई है। थानाधिकारी उम्मेदी लाल ने बताया कि कमला का रविवार को पोस्टमार्टम करवा कर मृतका का अंतिम संस्कार काफी जद्दोजहद के बाद पैतृक गांव बारों का शेर में किया गया। ऋषभदेव पुलिस उप अधीक्षक राजीव राहर द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!