उदयपुर। महालक्ष्मीजी के प्राक्ट्योत्सव अवसर पर गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल द्वितीय भजन संध्या का आयोजन मंगलवार को महालक्ष्मी मंदिर भटि्टयानी चौहट्टा पर होगा।
आयोजनकर्ता महालक्ष्मी मित्र मंडल ने बताया कि माताजी का भव्य शृंगार किया जाएगा। शाम को आरती के पश्चात विशाल भजन संध्या होगी। इस अवसर पर सेमा राजसमंद से अनिल वैष्णव व उदयपुर से त्रिशा सुथार अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। रात 12 बजे माताजी की महाआरती और भव्य आतिशबाजी होगी।
एक शाम माता महालक्ष्मी के नाम कल
