महेश सेवा संस्थान की स्वास्थ्य सेवा में नई पहल

-अब समाज के जरूरतमंद रोगियों को मेडिकल इक्विपमेंट निःशुल्क उपलब्ध कराएगा संस्थान
-संस्थान की आमसभा में समाज हित के नए प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित

उदयपुर, 5 अक्टूबर। शहर के चित्रकूट नगर स्थित महेश सेवा संस्थान की वित्तीय वर्ष 2024-25 की आमसभा रविवार को संस्थान परिसर में संपन्न हुई। साथ ही, संस्थान की ओर से “मेडिकल सेवा संकल्प” के तहत एक नए आयाम का शुभारंभ भी किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष राजेश राठी ने बताया कि आमसभा में संस्था की गतिविधियों, सेवा कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा के बाद संस्थान के विकास और समाज हित के नए आयामों के लिए विभिन्न नए प्रस्ताव रखे गए और उन पर सर्वसम्मति से सहमति बनी।

उपाध्यक्ष जितेन्द्र ईनाणी ने बताया कि आमसभा के अवसर पर ही “मेडिकल सेवा संकल्प” के तहत एक नई पहल की गई। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक बाहेती और राकेश काबरा द्वारा मेडिकल इक्विपमेंट कक्ष का उद्घाटन किया गया। इस प्रकल्प के माध्यम से संस्था द्वारा समाज के जरूरतमंद रोगियों को मेडिकल बेड, वेंटिलेटर, व्हीलचेयर, ऑक्सीमीटर और अन्य आवश्यक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

इससे पूर्व, संस्था के सचिव ललित प्रसाद माहेश्वरी ने विगत वर्ष की कार्यवाही का वाचन किया, जिसे सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। कोषाध्यक्ष हितेष भदादा ने संस्था का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। विधिक सलाहकार एडवोकेट सुनील सोमानी ने विभिन्न प्रस्ताव रखे जिन पर चर्चा के बाद आमसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्तावों को पारित किया। सभा का संचालन संस्थान के उपाध्यक्ष जितेंद्र ईनाणी ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!