खेरवाड़ा, विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने उपखण्ड नयागांव के उप तहसील कनबई क्षेत्र दौरा कर जायरा, खेड़ा घाटी, बलीचा, पाटीया, गुडा एवं देमत पंचायत क्षेत्रों का सघन दौरा कर जनसम्पर्क कर ग्रामीणों से रुबरु होकर उनकी समस्याएं सुनी तथा समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस दोरान डाक्टर परमार ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देमत में विद्यालय भवन के साफ-सफाई तथा कक्षा कक्षों का अवलोकन किया। इस अवसर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के महासचिव एवं खेरवाडा के लेम्पस अध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य, पूर्व प्रधानाचार्य कमला परमार, स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।