उदयपुर, 6 जुलाई: “टी बडीज़ ग्रुप” ने रविवार को महावीरम अपार्टमेंट, हिरणमगरी सेक्टर-4 में चौथे रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया, जिसमें 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह शिविर आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के सहयोग से सम्पन्न हुआ जिसमे महावीरम अपार्टमेंट निवासियों, ग्रुप के सदस्यों के परिवारजन एवं मित्रो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। शिविर में हर रक्तदाता को एक पौधा और प्रमाण पत्र भेंट किया गया, ताकि ‘Donate Red, Spread Green, Save Blue’ के संदेश को सार्थक रूप दिया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में टी बडीज़ ग्रुप के सदस्यों नवीन अग्रवाल, बृज मोहन अग्रवाल, योगेश कोठारी, शैलेन्द्र कोठारी, चेतन कोठारी, रविंद्र पोरवाल, राहुल जैन, मनीष जैन, भूपेश रांका, आशीष रांका एवं अपार्टमेंट सदस्यों का योगदान रहा। टी बडीज ग्रुप द्वारा डॉक्टर्स की टीम का उपरणा पहनाकर आभार व्यक्त किया गया। ग्रुप की तरफ से यह लगातार चौथे वर्ष 100 से ज्यादा यूनिट एकत्रित करने का सफल प्रयास रहा। समूह का यह प्रयास न केवल मानवता की सेवा के लिए, बल्कि पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति भी जागरूकता फैलाने वाला संदेश है।
“टी बडीज़ ग्रुप” के रक्तदान शिविर में जुटे 101 यूनिट रक्त
