खेरवाड़ा,कनबई से झांझरी रोड नया एवं चौड़ा बन रहा है जो क्षैत्र में हुई भारी बारिश की वजह से जगह-जगह टूट चुका है साथ ही सड़क निर्माण मार्ग में जो पुलिया बन रही हैं उनके लिए बने बाईपास पर डाली गई मिट्टी बह जाने से राहगीरों ,आमजन एवं वाहन धारियों को वहां से गुजरने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व उप सरपंच कनबई धूलेश्वर वसोहर कनबई, सरपंच साकरचंद गमेती, डबायचा पूर्व सरपंच चंदूलाल खराड़ी ,तुलसीराम ,रमेशचंद्र खेरवन,गोविंद मेघवाल, मुकेश कुमार गमेती ने प्रशासन से शीघ्र दुरुस्तीकरण की मांग की है साथ ही ज्यादा बरसात होने पर कनबई दो रास्ता से रोड को डाइवर्ट कर जायरा,बलीचा होकर किया जाने की मेंग की है ताकि रात्रि में जो भी वाहनधारी , अनजान राहगीर वहां से जाएं तो वे संभावित घटना दुर्घटना से बच सके। कनबई भाजपा नेता रमेशचंद्र बरांडा, बाबूलाल पंडोर, डबायचा सरपंच रीना देवी डामोर, देवीलाल कलाल आदि ने भी आम जनता के हित को देखते हुए जल्दी से जल्दी आवागमन सुचारू किया जाए।
बारिश से जगह-जगह रोड खस्ताहाल
