डूंगरपुर, 10 जनवरी। माड़ा ग्राम पंचायत के टेम्बा गाँव को नवीन राजस्व गाँव बनाने की माँग को लेकर ग्रामीणों ने लंबे समय से सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है। टेम्बा गाँव, जो वर्तमान में गैर-राजस्व गाँव है, विकास योजनाओं और सरकारी सुविधाओं से वंचित है। ग्राम पंचायत माड़ा में कुल चार गाँव—माड़ा, टेम्बा, घोड़ाघाट और सामीतेड़—शामिल हैं। इनमें से माड़ा और घोड़ाघाट राजस्व गाँव हैं, जबकि टेम्बा गाँव को अभी तक राजस्व गाँव का दर्जा नहीं दिया गया है। इसके चलते टेम्बा गाँव को पंचायत विकास के बजट और सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दस वर्षों से टेम्बा को राजस्व गाँव बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन राजस्व विभाग ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इससे गाँव के विकास में भारी बाधा उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों ने विधायक गणेश घोघरा और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी माँग रखी है। उन्होंने आग्रह किया है कि टेम्बा गाँव को शीघ्र राजस्व गाँव का दर्जा दिया जाए ताकि इसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और ग्राम पंचायत के विकास में समान भागीदारी हो। ज्ञापन में ग्रामीणों ने इस बात पर भी जोर दिया कि माड़ा ग्राम पंचायत का बजट अधिकांशतः माड़ा गाँव में ही खर्च हो जाता है, जिससे टेम्बा गाँव और उसके निवासियों की स्थिति लगातार उपेक्षित बनी हुई है।
Related Posts
-
शिकार खाते दिखा तेंदुआ
Udaipurviews18 hours agoउदयपुर, 20 जनवरी: जिले के गोगुंदा-बगडूंदा मार्ग पर रविवार रात में सड़क किनारे एक तेंदुआ अपना शिकार खाते दिखाई दिया। राहगीर कार चालक ने अपने मौबाइल कैमरे में उसे कैद किया। उंडीथल क... -
दिल्ली में भाजपा जीतेगी चुनाव: केंद्रीय मंत्री मेघवाल
Udaipurviews18 hours agoराजेश वर्मा उदयपुर, 20 जनवरी। देश के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आप पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरी पर हमला बोलते हुए दावा किया... -
विकसित भारत के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी – कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
Udaipurviews19 hours agoकेंद्रीय संचार ब्यूरो की विकसित भारत@2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन उदयपुर, 20 जनवरी – हमारे प्रधानमंत्री ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने का जो सपना देखा है, उसे ... -
बेचे गए प्लॉट को दोबारा बेचकर की धोखाधड़ी
Udaipurviews20 hours agoउदयपुर, 20 जनवरी : जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में एक ही प्लॉट को दो बार बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मकबूल मोहम्मद ने मांगुखान, उसकी पत्नी ज... -
सूने मकान का ताला तोड़कर चुूराए जेवरात
Udaipurviews20 hours agoउदयपुर, 20 जनवरी : शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर चुरा लिए। पुलिस के अनुसार विजय सिंह नरुका निवासी हर्ष नगर अपने परिवार के साथ घर ... -
11 किलो गांजा जब्त, 3 गिरफ्तार
Udaipurviews20 hours agoउदयपुर, 20 जनवरी : जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बेकरिया ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में करीब 11 किलो...