नगरपालिका को यथावत रखने की मांग को लेकर खेरवाड़ा विकास मंच ने सौंपा ज्ञापन 

प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, खेरवाड़ा विकास मंच के संयोजक नरेंद्र पंचोली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सत्य नारायण विश्नोई को खेरवाड़ा नगरपालिका को यथावत रखने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। संयोजक ने ज्ञापन में बताया कि खेरवाड़ा बड़ा कस्बा होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित है तथा लंबे समय से जिला बनाने की मांग करता रहा है, इस दृष्टि से खेरवाड़ा कस्बा नगरपालिका के लिए उपयुक्त है । खेरवाड़ा में मेवाड़ भील कोर,पुलिस ट्रेनिंग स्कूल,पंचायत समिति,उपखंड अधिकारी सहित 40 से अधिक सरकारी कार्यालय स्थापित हैं। व्यवसाय की दृष्टि से भी खेरवाड़ा का बाजार बडला,पलसिया,पोगरा,बंजारियां सहित 5 पंचायतों से होकर 4 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है ।इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन में खेरवाड़ा नगरपालिका को यथावत रखे जाने की मांग की गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि राज्यपाल, नगरीय विकास मंत्री, विधायक दयाराम परमार एवं जिला कलेक्टर उदयपुर को भी प्रेषित की गई है।
          ज्ञापन प्रस्तुत करने में खेरवाड़ा विकास मंच संयोजक नरेन्द्र पंचोली ,सरक्षक प्रकाश कलाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष डा लोकेश बसेर, बदामी सुथार,कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल,हरीश पानेरी,कुलदीप ठाकुर, शैलेश उपाध्याय,कृष्ण गोपाल पंचाल,हेमचंद लबाना,सतीश कलाल, सरफराज,राजेश टेलर,जैकी टेलर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!