साइबर ठगी के शिकार लोगों के लाखों रूपए लौटाए

—किसी से नौकरी के बहाने तो किसी को बैंक का एप डाउनलोड करवाकर लूटे लाखों
उदयपुर, 3 सितंबर.  जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम तथा ऑनलाइन ठगी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर ठगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ठगी का शिकार हुए लोगों के लाखों रुपए रिकवर करवाए गए हैं। साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सवीना थानाधिकारी अजयसिंह राव के नेतृत्व में कॉन्सटेबल सुशील कुमार जानू 788 द्वारा थाना सर्कल मे घटित होने वाले साइबर अपराधो में ठगे गए 320350 रुपए रिकवर करवाकर पीडितों को वापस दिलाए गए। थाने पर ऑनलाइन साइबर ठगी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित कम्पनियों तथा बैंको से तत्काल पत्राचार कर ठगों के खाते फ्रीज करवाए गए तथा आवश्यक कार्रवाई करते हुए पीड़ित व्यक्यिों के पैसे उन्हें दिलवाए गए। इस दौरान पुलिस ने पाया कि लोग किस—किस तरह से साइबर ठगी को शिकार हो गए।

साइबर ठगों ने प्रद्युमन सिंह राठौड को ऑनलाइन जॉब दिलाने का झांसा देकर टेलीग्राम पर लिंक भेजा और लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते 84600 रुपए गायब हो गए। पुलिस ने पीडित को 71800 रुपए की राशि रिकवर करवाई।

वहीं इमरान खान के वॉट्सएप ठगों ने RMGB बैंक के नाम से एपलीकेशन भेजी। इमरान के उस एप को इन्स्टॉल करते ही उसके खाते से 60 हजार रुपए गायब हो गए। जिस पर पुलिस ने उसे सम्पूर्ण राशि रिकवर करवाइ।

एक अन्य घटना में विजयलक्ष्मी मुण्ड के मोबाइल पर किसी अनजान आदमी फोन कर कहा कि वह उसके पिताजी का बॉस बोल रहा है। तुम्हारे पिताजी का एक्सीडेन्ट हो गया है। जल्दी से इलाज के लिए 50 हजार रुपए भेजो। पीड़िता को ठगे जाने का पता चलने पर पुलिस रिपोर्ट की गई। जिस पर पुलिस पीड़िता के 40 हजार रुपए की रिकवरी करवाई।

ऐसे ही धनाक्षी जोशी के मेल पर फर्जी मेल आइडी से मेल भेज 20 हजार रुपए ठग लिए गए। पुलिस ने पूरी राशि रिकवर करवाई।
इसी प्रकार पुलिस ने साइबर ठगों पर नकेल कसते हुए रितिका सचदेव के 13758 रुपए, रिद्धि पाहुजा के 79751 रुपए और चन्द्रशेखर जैन के 35041 रुपए की राशि रिकवर करावाई। इस तरह पुलिस की मुस्तैदी से कुल 320350 रुपए की राशि पीड़ितों को लौटाई गई। गौरतलब है कि साइबर मामलों के एक्सपर्ट कॉन्सटेबल सुशील कुमार द्वारा पिछले 8 महीनों में लगभग 1295558.45 रुपय की राशि रिकवर कर पीड़ितों को दिलवाई जा चुकी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!