प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, विधायक डाक्टर परमार ने गुरुवार को खेरवाड़ा स्थित निवास पर ग्राम पंचायत डबायचा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उप तहसील कनबई के ग्राम पंचायत डबायचा में खरकाया,खरकाया का कोपसाफला , सुरजफला में विधायक की अनुशंसा पर प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की तीन सड़कों का अनुमोदन करने पर डबायचा के ग्रामीणो ने उनका आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। विधायक परमार ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत क्षेत्र डबायचा की समस्याएं भी सुनी तथा समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रणजीत भगोरा वार्ड पंच, रामचन्द्र भगोरा, चुन्नीलाल, देवी लाल डामोर, फुलजी कोटेड, प्रवीण खराडी, बंशीलाल खराडी, सोमाराम, रमेश, हकरा,संजय भगोरा, भीमराज भगोरा उपस्थित थे।