जहाजपुर थाना प्रभारी लाईन हाजिर,पांच लाख की रिश्वत मांगने का आरोप  

भीलवाड़ा, 8 अप्रेल। जिले के जहाजपुर थानाधिकारी दलीचंद गुर्जर को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एएसपी चंचल मिश्रा ने शनिवार को लाईन हाजिर कर दिया। गुर्जर पर आरोप है कि उन्होंने बजरी के ट्रैक्टर चलाने की एवज में पांच लाख रुपये मांगे। जिनमें से दो लाख रूपये उनके पिताजी ने थाने की बैरक में पीडित से लिये। इस संबंध में पीड़ित ने एसीबी मुख्यालय जयपुर को लिखित में शिकायत एवं ऑडियो,विडियो सबूत के तौर पर भेजें। इस पर एसीबी ने थानाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कैलाश खटीक ने बताया कि उसके बजरी के चार ट्रेक्टर चलते है। जिनकी राॅयल्टी काटी जाती है। जहाजपुर थानाधिकारी दलीचंद गुर्जर व सिपाही देशराज गुर्जर ने चारों ट्रेक्टर के बदले में बीस हजार रुपये महीने की बंधी मांगी। साथ ही कहा कि हर महीने नहीं देना चाहते हो तो एक साथ ही पांच लाख रुपये दे दो, तो आपके ट्रैक्टरों को कोई भी पुलिसकर्मी नहीं रोकेगा। इस पर उसने दो लाख रुपये का इंतजाम करकें। 14 सितंबर 2022 को में ऊपर की बैरक में उसके पिताजी को दो लाख रुपये दे दियें। शेष तीन लाख रुपये की व्यवस्था करने की बात कही। इस पर उसके पिताजी ने कहा कि आपके ट्रैक्टरों को कोई भी नही रोकेगा। फिर भी 02 अप्रेल 2023 को छाबडिया चोराहे पर उसके ट्रेक्टरो को पकडकर थाने मे खड़ा करवा दिया, और बाकी के तीन लाख रूपये मांगे जबकि मेरे सभी ट्रेक्टरो की ऑनलाईन राॅयल्टी कटवाई जाती है। बिना राॅयल्टी दिये उसका कोई भी ट्रेक्टर नही चलता है। एसीबी के महानिदेशक के निर्देश पर थानाप्रभारी गुर्जर उसके पिता एवं सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। जिसकी जांच करने एसीबी के एएसपी बृजराज सिंह चारण,उपाधीक्षक शिवप्रकाश टेलर दल बल के साथ जहाजपुर पहुंचेंगे । वही एसीबी की एक टीम ने थानाधिकारी गुर्जर के पैतृक गांव अलवर जिले के गोविंदगढ़ में भी दबिश दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!