उदयपुर/15 सितम्बर/ नेहरू युवा केन्द्र, उदयपुर द्वारा आज चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के ‘सेवा से सीखे’ पहल के अंतर्गत किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी सेवा से सीखे वॉलंटियर्स को अस्पताल और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने वॉलंटियर्स को बताया कि वे किस प्रकार अस्पताल में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं, जिसमें हेल्थ कार्ड बनवाने, ओपीडी प्रबंधन, और अन्य प्रशासनिक कार्यों में सहायता शामिल है।
डॉ. आर.एल. सुमन ने युवाओं को इस बात पर भी प्रेरित किया कि “Learning by doing” का सिद्धांत यह है कि जब हम किसी गतिविधि को स्वयं करते हैं, तो उससे हमें अधिक सीखने को मिलता है। इस अवसर पर सभी एनएसएस वॉलंटियर्स ने अपना परिचय दिया और कार्यक्रम के महत्व पर चर्चा की। जिला युवा अधिकारी, शुभम पूरबिया ने डॉ. आर.एल. सुमन का स्वागत किया और उपस्थित लोगों को माय भारत पोर्टल और इस इंटर्नशिप कार्यक्रम की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही अस्पताल का दौरा भी करवाया गया, जिसमें जगदीश अहीर ने आयुष्मान भारत योजना और इमरजेंसी विभाग के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
यह इंटर्नशिप कार्यक्रम 17 सितम्बर से शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितम्बर निर्धारित की गई है। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक एक माह पूरा करने पर माय भारत पोर्टल की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।