नारायण सेवा संस्थान में गुरु पूर्णिंमा

उदयपुर,  21 जुलाई। नारायण सेवा संस्थान में गुरु पूर्णिंमा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। संस्थान के लियों का गुड़ा स्थित सेवा महातीर्थ परिसर मे संस्थान संस्थापक आचार्य महामण्डलेश्वर श्री कैलाश  ‘मानव’ का  गुरु स्वरूप अभिनन्दन किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए संस्थान सहयोगियों एवं संस्थान शाखाओं के प्रभारियों एवं सहसंस्थापिका श्रीमती कमल देवी के सानिध्य में सस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल निदेशक – ट्रष्टी जगदीश आर्य, देवेन्द्र चौबीसा, अनिल आचार्य व वरिष्ठ साधकों-ने उनका पाद- प्रक्षालन कर पूजन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने समवेत स्वरों से मंत्रोच्चार किया।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कैलाश जी ‘मानव’ की घर-घर से एक मुट्टी आटा एकत्रित करने की 1980 के दशक की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आज लाखों दिव्यांग अपने पांवों पर खड़े हो सके हैं। उन्होंने गुरु की महिमा को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे ऐसे प्रकाश पुंज है, जो जीवन में सभी सन्देहों को समाप्त कर सार्थक मार्ग को प्रशास्त्र करते हैं।

वहीं इस अवसर पर संस्थान ने लुधियाना में नारायण लिम्ब शिविर आयोजित किया जिसमें 700 से अधिक दिव्यांगजन आए। जिनका मेजरमेंट लिया गया। शिविर में निदेशक वंदना अग्रवाल  ने मुख्य अतिथि विधायक – लुधियाना वेस्ट गुरुप्रीत गोगी और आत्मनगर विधायक कुलवन्त सिंह सिधु को विजिट करवाते हुए उन्हें संस्थान की सेवाओं से अवगत कराया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!