रोडवेज में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्य प्रबंधक उपाध्याय का अभिनंदन

उदयपुर, 31 मई: राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के राजसमंद रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक महेश उपाध्याय का उत्कर्ष सेवाओं के लिए शनिवार को राजसमंद के धोइंदा बस स्टेण्ड पर आयोजित भव्य समारोह में अभिनंदन किया गया।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता राजसमंद डिपो के प्रबंधक (यातायात) केपी सिंह ने की जबकि विशिष्ट अतिथि प्रबंधक (वित्त) यशवन्त मेहड़ा, प्रबंधक (संचालन) दुर्गासिंह, प्रबंधक (प्रशासन) प्रहलाद वर्मा थे। अतिथियों ने डिपो के मुख्य प्रबंधक महेश उपाध्याय का रोडवेज में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए साफा, उपरणा और फूल माला पहना कर तथा वीरेंद्र मीणा, पर्वतसिंह, रामनारायण ने स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया। उपाध्याय के बेहतर प्रबंधन के परिणाम स्वरुप राजसमंद डिपो बीते तीन सालों से लगातार प्रदेश में टॉप पांच स्थान में रहा है। मुख्य प्रबंधक उपाध्याय ने इस उपलब्धि का श्रेय डिपो के समस्त अधिकारियों और परिचालन टीम को देते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह निगम में सहयोग की भावना, ईमानदारी और मेहनत से काम करते हुए डिपो को अग्रणी रखने का आह्वान किया। समारोह के प्रारंभ में मेहुल उपाध्याय व अनुष्का उपाध्याय ने स्वागत किया। समारोह में सीमा उपाध्याय, कौशल्या भट्ट सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। बांसड़ा गौशाला के संचालक श्यामलाल बांसड़ा ने समारोह का संचालन किया जबकि आभार प्रबंधक प्रहलाद वर्मा ने ज्ञापित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!