दुल्हा-दुल्हन से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, सारी व्यवस्था निशुल्क: आकाश बागडी
उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से 17 मई को सर्व समाज का दहेज मुक्त व पूर्ण रुप से आडंबर रहित सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके लिए 11 जोडो का पंजीयन हो चुका है तथा 5 मई तक विवाह योग्य जोडे पंजीयन करवा सकते हैं।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बाडी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि राजस्थान का यह पहला ऐसा सामूहिक विवाह समारोह है जिसमें सर्व समाज के जोडे भाग ले सकते हैं और दुल्हा दुल्हन पक्ष को किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं देना होगा। केवल एक ही शर्त रहेगी कि यह विवाह समारोह पूरी तरह दहेज मुक्त और आडंबर रहित होगा। विवाह की सारी व्यवस्थाएं संगठन की ओर से की जा रही है।
बागडी ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह 17 मई को सभी वैवाहिक कार्यक्रमों के बाद रात को मां अंबे के नाम एक भजन संध्या भी होगी। अपराह्न करीब 3 बजे दुल्हा-दुल्हन की शोभायात्रा बोहरा गणेशजी मंदिर से प्रारंभ होगी जो महासतिया चौराहे पर सत्यम गार्डन पहुंचेगी। शोभायात्रा में हाथी, घोडी, बग्गिया और बैंडबाजे होंगे। बागडी ने बताया कि दोनों परिवारों की ओर से 50-50 लोग आमंत्रित होंगे। बागडी ने बताया कि जो भी जरुरतमंद जोडे हैं जो आर्थिक कारणों से विवाह नहीं कर पा रहे हैं वे 5 मई तक अपने आवेदन उनके मोबाइल नंबर 9358387480 पर कॉल करके कर सकते हैं। श्री बागडी ने बताया कि उन्होंने समाज सेवा के लिए सुखाडिया विश्वविद्यालय के फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग में एक वाटर कूलर भी लगवाया है और शनिवार को महिला थाने में भी एक आरओ लगवाया जाएगा।
संगठन के संरक्षक निर्मल कुमार पंडित ने बताया कि लडका-लडकी दोनों बालिग होने चाहिए और दोनों में वैवाहिक संबंध की आपसी सहमति होनी चाहिए। दुल्हा व दुल्हन से 30 साल का एग्रीमेंट होगा कि वे इस अवधि में आपसी विवाद होने पर कोर्ट या थाना जाने की बजाए पहले संगठन से चर्चा करेंगे। संगठन की ओर से दोनों की दो बार काउंसलिंग होगी और उसके बाद भी बात नहीं बनती है तो दूल्हा पक्ष एक लाख रुपए दुल्हन पक्ष को देकर अपनी आगे की कार्रवाई कर सकते हैं।
उन्होंने विभिन्न समाजों के अध्यक्ष और महामंत्री से भी अपील की है कि वह अपने समाज में अगर ऐसे कोई जरूरतमंद जोड़े हैं तो उन्हें वह सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह से जोड़े। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मेनारिया ने बताया कि सामूहिक विवाह को लेकर तैयारियां अभी से शुरु हो गई है। बैंड बाजे, टेंट, भोजन व्यवस्था आदि तैयारियां पूरी हो चुकी है।
एकलिंगनाथ सेवा संगठन की ओर से पहला दहेज मुक्त सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह 17 मई को
