उदयपुर, 1 जुलाई : गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गिरधारी गुर्जर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला व टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भीम सिंह देवड़ा (43) निवासी बिचलावास सेठ जी की कुण्डाल व भैरु सिंह राणावत (40) निवासी कृष्णा कॉलोनी सेक्टर-9 हाल बिचलावास शामिल हैं। दोनों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इससे पहले 25 जून को आरोपी गजेन्द्र बैरागी उर्फ गज्जु दास को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अल्टो कार बरामद की जा चुकी है।
घटना 11 जून की रात करीब 1 बजे हुई थी जब गिरधारी गुर्जर बाइक से सुरफलाया से अपने घर लौट रहा था। पंडोरा होटल के पास कुण्डाल सर्विस रोड पर उसे घेरकर भीम सिंह, भैरू सिंह, भगवत सिंह व 4-5 अन्य लोगों ने धारदार हथियारों व लाठियों से हमला किया। गंभीर रूप से घायल गिरधारी को महाराणा भूपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहीं से रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
अभियुक्त भीम सिंह के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, लूट सहित कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं, वहीं भैरू सिंह पर मारपीट और लूट के दो प्रकरण लंबित हैं। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।