कॉंग्रेस का पालिका के बाहर विरोध प्रदर्शन,सौंपा  ज्ञापन

फतहनगर. बुधवार को प्रातः 11:00 बजे मावली  विधायक पुष्कर लाल डांगी के नेतृत्व में नगर पालिका फतहनगर सनवाड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. कॉंग्रेस का कहना है कि नगरीय विकास कर निर्धारण में राज्य सरकार ने नगर पालिका से जनता को अवैध तरीके से नोटिस देकर कर वसूलना चाहती है.
 सभी वार्डों के परिसीमन में बिना राय से एवं बिना सोचे समझे वार्ड नंबर एवं क्षेत्र उठापटक गलत तरीके से चयन किया है.  पट्टे वितरण में अनियमितताएं आदि.विरोध प्रदर्शन में  मावली के विधायक पुष्कर लाल डांगी, मावली प्रधान नरेंद्र कुमार चंडालिया, पूर्व प्रधान बाबूलाल खटीक, मावली ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोखरू, फतहनगर मंडल अध्यक्ष धर्मेश चपलोत, नगर अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, जैवाणा मंडल अध्यक्ष देवकिशन लोहार,  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वर्दी शंकर बुनकर, गोकल भील, पार्षद नारायण मोर, सुनील मुंदड़ा नरेश जाट, मनीष पालीवाल, रतनलाल खटीक, डूंगर मीणा, शिवलाल शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष थावरचंद बाफना,मंत्री ओमप्रकाश बार-बर, हेमंत गोयल एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवत सिंह राठौड़, भेरू सिंह चौहान, अभय सिंह राजपूत, मदन प्रजापत, देवीलाल तेली, राजकुमार खंडेलवाल, दिनेश सामर,दिनेश अग्रवाल, निर्मल पाराशर, रतनलाल कुमावत, राजेश त्रिपाठी, गोवर्धन खटीक, विकास लावटी, मोहनलाल जीनगर, लक्ष्मी लाल खेरोदिया, अर्जुन सिंह राजपूत, सत्यनारायण त्रिपाठी, इरशाद मोहम्मद, रतन मीणा, मुकेश आचार्य, भंवरलाल जीनगर, राधेश्याम खंडेलवाल, महेंद्र भील, ओमप्रकाश प्रजापत, पुरुषोत्तम प्रजापत, सुरेश जयमाल, गोपाल सोनी, रतनलाल भील, सतीश यादव, विनोद मीणा, रामलाल भील, राजू कंडारा एवं सैकड़ो  कार्यकर्ता थे. इन्होने विरोध प्रदर्शन कर अधिशासी अधिकारी श्रीमती छैल कुंवर चारण को कलेक्टर व एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया.
फोटो संलग्न
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!