-अतिरिक्त जिला कलक्टर ने फिट इण्डिया की शपथ दिलाई
चित्तौड़गढ़ 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर चैतन्य भारत दौड़ का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने इंदिरा गांधी स्टेडियम से खिलाड़ीयों को फिट इण्डिया की शपथ दिलाई और दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ इंदिरा गाँधी स्टेडियम से रवाना होकर कलक्ट्रेट चोराया, रेल्वे स्टेशन, प्रताप नगर चोराया, कलक्ट्रेट आवास, बाई पास होते हुए पुनः इंदिरा गाँधी स्टेडियम पहुंची। प्रातः कालीन सत्र में हुई चैतन्य भारत दौड के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान बंशी लाल मीणा, द्वितीय स्थान रोहित प्रजापत, तृतीय स्थान सूरज सिंह राजपुत ने प्राप्त किया एवं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मानव कुमार माली, द्वितिय स्थान विशाल राज, तृतीय स्थान चांद सिंह राजपुत ने प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ीयों को क्रमशः 2100रू, 1100रू, 500रू की पुरूस्कार राशि प्रदान की गयी। चैतन्य भारत दौड़ एवं हॉकी में कुल 300 खिलाड़ीयों का पंजियन किया गया।
इस अवसर पर राम रतन गुर्जर अधिकारी जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र चित्तौड़गढ़ ने सभी का स्वागत किया एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा दिनांक 26 से 31 अगस्त तक चल रहे खेल सप्ताह की जानकारी दी। क्रीड़ा भारती चित्तौड़गढ़ प्रांत के संयोजक अनिरूद्ध सिंह भाटी ने चैतन्य भारत दौड़ के आयोजन पर प्रकाश डाला। उन्हांेेने अवगत कराया यह आयोजन आज खेल दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण भारत में किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता रतन लाल मारू सेवानिवृत्त महाविद्यालय प्राचार्य एवं बैडमिन्टन अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी (वैटनर्स) ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा जी एवं पेट्रोल पंप ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा निवृत कर्नल रणधीर सिंह बस्सी जी उपस्थित रहे।
गत तीन दिनो से चल रहे खेल सप्ताह में बैडमिन्टन, रस्सा-कस्सी, टेनिस बॉल क्रिकेट एवं हॉकी खेलों के विजेता खिलाड़ियों को खेल दिवस के दिन सांयकालीन सत्र में चल रही हॉकी प्रतियोगिता के पश्चात पुरूस्कृत किया जायेगा।