राजसमन्द; दत्तक ग्राही माता-पिता को सौंपी बेटी, खुशी का न रहा ठिकाना
राजसमन्द 10 अक्टूबर। करीब 3 माह पूर्व किसी अज्ञात द्वारा असुरक्षित परित्याग के बाद मिली नवजात की केन्द्रीय दत्तक प्राधिकरण के माध्यम से दत्तक पूर्व पालन पोषण में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में गुरुवार को भावी दत्तक ग्राही माता-पिता को दिया गया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि करीब 1 माह 10 दिन की प्रक्रिया के बाद बालिका को दत्तक ग्रहण में देने हेतु बाल कल्याण समिति द्वारा विधि मुक्त किया गया। आर के चिकित्सालय में डॉ. सारांश सबल के सानिध्य में स्वस्थ होने पर राजकीय शिशु गृह में आश्रय हेतु…
