
चारभुजा गढ़बोर की अनोखी परंपरा : रावण को दहन नहीं, पत्थरों और गोलियों से किया जाता है “जमींदोज”
राजसमंद। दशहरे पर जहां देशभर में बांस और कागज से बने रावण के पुतलों का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाता है, वहीं राजसमंद जिले के चारभुजा गढ़बोर में दशहरे की एक बिल्कुल अलग परंपरा देखने को मिलती है। यहां रावण को जलाया नहीं जाता, बल्कि पत्थर और गोलियों से उसका “वध” किया जाता है। परंपरा का स्वरूप गढ़बोर में रावण का पुतला बांस और कागज से नहीं, बल्कि पत्थर से बनाया जाता है। पत्थर की यह स्थायी प्रतिमा दशहरे के दिन कस्बे में लगाई जाती है, जिस पर मिट्टी की मटकी का मुखौटा लगाया…