
करीब 60 लाख रूपये के जेवरात व नगदी की नकबजनी के मामले का पर्दाफाश, 03 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बावलवाडाः- जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा गठित टीम ने थाना बावलवाडा के प्रकरण संख्या 103/2022 में करीब 60 लाख रूपये की नकबजनी के मामले का खुलासा कर प्रकरण में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता में प्राप्त की। घटना का विवरणः- दिनांक 22.07.2022 को प्रार्थीया श्रीमती अनिता देवी पत्नि कल्पेश कुमार निवासी फुटाला, बावलवाडा ने रिपोर्ट पेश की कि मेरे ससुर साकरचन्द व सासुजी श्रीमती फुलीदेवी, अमरनाथ यात्रा के लिये गये हुये थे। घर पर मै व मेरी ननद, मेरा पुत्र व पुत्री एवं घरेलु नोकर थे। दिनांक 21.07.2022 को रात्री करीब 1.15 बजे के आस पास जहा…