
इवेंट का कार्य करवाने के बहाने महिलाओं को प्रलोभन देकर देह् व्यापार में धकेलने के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से एक स्काॅर्पियो जब्तथाना गोवर्धनविलासः जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देशानुसार कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर व भुपेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत गिर्वा के सपुरविजन में चैल सिंह थानाधिकारी गोवर्धनविलास के नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध स्र्कोपियो को रोक कर चैक किया तथा पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए महिलाओं को प्रलोभन देकर देह व्यापार में धकेलने के मामले में अभियुक्तगण जगदीश पटेल पिता गांग निवासी भैरवा थाना सराडा जिला उदयपुर व मोहन सिंह उर्फ राहुल बजाज पिता उदय सिंह निवासी राजेन्द्र नगर जिला पाली हाल बेदला थाना सुखेर जिला…