चित्तौड़गढ़ में भदेसर थाना पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्रवाई
कंटेनर से अंग्रेजी शराब की 196 पेटियां जब्त, कपड़ो के कार्टून के बीच शराब तस्करी की जा रही थी • तीन आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा से गुजरात होनी थी सप्लाई चित्तोड़गढ़ , 12 मार्च। चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध बडी कार्रवाई कर एक कंटेनर से अंग्रेजी शराब की अलग अलग ब्रांड की 196 पेटियां जब्त की है। पुलिस ने तीन तस्करों नांगल मुबारिकपुर थाना नगीना जिला नूह निवासी नसीम मेव पुत्र अब्बास (23) व मोहम्मद साद पुत्र नजीम मेव (22) एवं साकरस थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूह निवासी यायाहा मेव पुत्र दीनू मेव…
